जल गंगा संवर्धन अभियान सांईखेड़ी में 02.89 लाख रुपये की लागत से खेत तालाब का निर्माण कार्य प्रारंभ

Jansampark Khabar
0

 




इक़बाल खत्री 

                खरगोन। जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत खरगोन जिले में जल संरक्षण के कार्य कराये जा रहे हैं। इसी कड़ी में भीकनगांव विकासखंड के ग्राम सांईखेड़ी में मनरेगा से चम्पालाल/राजाराम के खेत में तालाब का निर्माण कार्य 03 अप्रैल को प्रारंभ किया गया है। चम्पालाल के खेत में तालाब बनने से वर्षा का पानी में उसमें संचित होगा और फसलों की सिंचाई के काम आयेगा। जनपद पंचायत भीकनगांव की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती पूजा मलाकार सैनी ने बताया कि चम्पालाल के खेत में खेत तालाब निर्माण के लिए मनरेगा से 02 लाख 89 हजार रुपये की मंजूरी प्रदान की गई है। इस तालाब के निर्माण कार्य से चम्पालाल एवं अन्य ग्रामीणों को रोजगार मिलेगा और तालाब बनने से गांव के भू-जल स्तर में सुधार होगा। चम्पालाल के खेत में तालाब निर्माण का कार्य प्रारंभ होने से वह बहुत खुश है । वह इस तालाब में मछली पालन का काम भी करना चाहता है। 

सेल्दा में 13.76 लाख रुपये की लागत से बनेगी पोषण वाटिका 

    मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती सैनी ने बताया कि जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत ग्राम सेल्दा में 13 लाख 76 हजार रुपये की लागत से पोषण वाटिका निर्माण का कार्य भी प्रारंभ किया गया है। पोषण वाटिका महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित की जायेगी । पोषण वाटिका में विभिन्न प्रकार की सब्जियां उगाई जायेंगी और इसमें ड्रिप सिंचाई की सुविधा भी उपलब्ध कराई जायेगी। पोषण वाटिका से महिला समूह को आय का जरिया मिल जायेगा और पौष्टिक आहार के लिए अच्छी सब्जियां मिल जायेंगी।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)