खरगोन में जिला पुलिसकर्मियों ने आयोजित किया “कर्मवीर योद्वा पदक” सम्मान समारोह

Jansampark Khabar
0

 


इक़बाल खत्री 

      कोविड-19 महामारी में उत्पन्न संकट के दौरान उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का सम्मान किया गया

     खरगोन जिले के कुल 583 पुलिसकर्मियों को किया जाएगा सम्मानित, आज दिनांक को 76 पुलिसकर्मियों को दिए गए कर्मवीर योद्वा पदक ,

       कार्यक्रम मे पुलिस उप महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन सिद्धार्थ बहुगुणा, पुलिस अधीक्षक खरगोन  धर्मराज मीना व अति.पुलिस अधीक्षक  मनोहर सिंह बारीया रहे कार्यक्रम मे उपस्थित।

        खरगोन। मध्यप्रदेश शासन के द्वारा कोविड-19 महामारी में उत्पन्न कोरोना संक्रमण के दौरान खुद की जान हथेली पर रख संक्रमितों का जीवन बचाने में दिन-रात जुटे रहे कोरोना योद्धाओं के रूप मे लगातार डयुटी करने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों का सम्मान किया जा रहा है । इसी क्रम मे पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा कोविड-19 महामारी में उत्पन्न संकट के दौरान उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले जिला खरगोन के कुल 583 पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जाने हेतु पदक एवं प्रषस्ति पत्र प्रदान किये गये है।

       इसी तारतम्य मे दिनांक 01.03.2025 को प्रथम चरण में उप महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन  सिद्धार्थ बहुगुणा व पुलिस अधीक्षक खरगोन  धर्मराज मीना के द्वारा “कर्मवीर योद्वा पदक” सम्मान समारोह पुलिस लाइन खरगोन मे आयोजन किया गया । उक्त आयोजन मे चयनित हुए 583 पुलिसकर्मियों मे से 76 पुलिसकर्मियों को पदक एवं प्रषस्ति पत्र प्रदान किये गये है । इस आपदा के दौरान जिन 05 पुलिसकर्मियों का देहांत हुआ, उनके परिजनों का भी इस अवसर पर सम्मान कर उन्हे पदक एवं प्रषस्ति पत्र प्रदान किये गए । उप महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन सिद्धार्थ बहुगुणा व पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना के द्वारा पुलिस आयोजन मे मौजूद पुलिसकर्मियों का सम्बोधन भी किया गया ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)