धार ब्यूरो चीफ इकबाल खत्री
कलेक्टरेट सभागार में फरवरी 2025 में सेवानिवृत्त हुए 16 शासकीय कर्मचारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पेंशन भुगतान आदेश प्रदान किए और उन्हें शॉल व पुष्पमाला से सम्मानित किया।कार्यक्रम में जिला पेंशन अधिकारी भगवती काग एवं पेंशनर संघ के पदाधिकारी डी.के. शुक्ला व मोहन यादव उपस्थित रहे।
सम्मान समारोह में आदिवासी विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, प्रशिक्षण शिक्षा विभाग, शिक्षा विभाग, लोक निर्माण विभाग, गृह विभाग और जल संसाधन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए।
पशुओं को लू (ताप घात) के प्रकोप से बचाव एवं उपाय
धार, 29 मार्च – उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं ने पशुपालको को आवश्यक सलाह दी जा रही है कि गर्मी के दौरान पशुओं को लु लगने के लक्षण एवं लू से बचाव के साथ देखभाल हेतु आवश्यक निर्देशो का पालन करें। इनमें पशुओं में लू लगने के लक्षण जैसे पशुओं के द्वारा आहार खाने में कमी होना, नाक से खून बहना एवं पतले दस्त होना, आँख व नाक लाल होना एवं पशुओं के द्वारा गहरी सांस लेना, पशुओं में बैचेनी दिखाई देना, छाया ढुंढना एवं बार-बार उठना बैठना, दुग्ध उत्पादन में कमी होना, मुंह से अत्यधिक लार बहना इत्यादि देखभाल करना जरूरी है । इसी प्रकार पशुओं को लू से बचाओ/उपाय- जैसे पशुओं को दिन के समय पर्याप्त छाया वाले स्थान पर ही बांधा जाये, धुप से पूरी तरह बचा कर रखें, पशुओं को पर्याप्त मात्रा में हरा चारा खिलायें , भूखा नहीं रखे, पानी की उपलब्धता पर्याप्त रखें, दिन में कम से कम तीन बार पशुओं को पानी पिलायें, पशुओं को बंद कमरे में ना रखे, पर्याप्त हवादार स्थान पर बांधे, पशु बीमार होने पर तत्काल नजदीकी पशु चिकित्सालय / पशु औषधालय में सम्पर्क कर शीघ्र उपचार करवायें अथवा 1962 टोल फ्री नंबर पर कॉल कर उपचार करावें जैसी सावधानी बरतना है।
कोटि सूर्योपासना और भव्य नाट्य प्रस्तुतियाँ का आयोजन
धार 29 मार्च 25/ 30 मार्च 2025 (विक्रम संवत 2082) को कोटि सूर्योपासना और भव्य नाट्य प्रस्तुतियों का आयोजन विक्रम ज्ञान मंदिर,लालबाग धार में समय प्रातः 10:00 बजे से संस्कृति विभाग द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से किया जाएगा ।