धार ब्यूरो चीफ इकबाल खत्री
दिनांक 08.03.2025 को परिवहन विभाग द्वारा विशेष चेकिंग अभियान अंतर्गत धार जिले में चेकिंग अभियान चलाया जाकर 30 वाहनों की जांच की गई , अनियमितता पाए जाने वाले 08 वाहनों से 46,500/- रुपये की समन शुल्क राशि वसूल की गई एवं एक यात्री वाहन क्रमांक MP11P0758 कर (Tax) बकाया होने से जप्त कर खड़ी की गई।