कम्प्यूटर लैब इंस्ट्रक्टर की समीक्षा बैठक संपन्न

Jansampark Khabar
0


इक़बाल खत्री 

   खरगोन। 27 मार्च को ज़िले में संचालित 80 कम्प्यूटर लैब में कार्यरत कम्प्यूटर इंस्ट्रक्टर की बैठक डाइट खरगोन में संपन्न हुई। जिला शिक्षा अधिकारी शैलेन्द्र कानूड़े ने वार्षिक मूल्यांकन पत्रक और अवलोकन प्रपत्र जिसमें अपनी 05 नजदीक लैब शालाओं में इंस्ट्रक्टर द्वारा अवलोकन के निर्देश  दिए गए। प्रत्येक इंस्ट्रक्टर से वन- टू-वन  चर्चा कर,  स्कूल चले हम के अंतर्गत प्रवेश- उत्सव, समग्र छात्रवृत्ति, आपार आईडी, कम्प्यूटर सामग्री का रखरखाव, प्रतिदिन शैक्षिक कार्य, लेब की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी, मासिक जानकारी लेब संचालन आदि पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने प्रस्तुतीकरण में दर्शाये गये कार्याे की सराहना की। 


     एपीसी अलकेश राठौर ने डिजीटल लीटरसी साफ्टवेयर को इंस्टाल कर लैब के रखरखाव सम्बन्धी आवश्यक निर्देश दिये। आईसीटी समन्वयक ललित वर्मा ने लाग बुक, लैब की समय सारणी, डिजिटल लिटरेसी के बारे में समझाया। आईसीटी सहायक समन्वयक भूतेश हिरवे ने आईसीटी डॉक्यूमेंटेशन, विद्यार्थियों के ज्ञान आधारित तकनीकी, प्रतिदिन काम आने वाले तकनीकी जानकारी के संबंध में चर्चा की।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)