न्यायमूर्ति द्वारा न्यायालय व नवीन न्यायालय निरीक्षण

Jansampark Khabar
0

 


धार इकबाल खत्री ब्यूरो चीफ

           न्यायमूर्ति द्वारा न्यायालय व नवीन न्यायालय निरीक्षण माननीय उच्च न्यायालय खण्डपीठ इंदौर के न्यायमूर्ति तथा जिला न्यायालय धार के फोर्ट फोलियो जस्टिस श्री पी.एन. सिंह साहब के द्वारा कुक्षी न्यायालय का भ्रमण व निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा नवीन निर्माणाधीन भवन का भी अवलोकन किया गया। इस अवसर पर उनके द्वारा कुक्षी न्यायालय में सौंदर्गीकरण हेतु नगर परिषद् कुक्षी की ओर से लगवाये जा रहे पैवल्स ब्लॉक के कार्य का भूमि पूजन व शुभारंभ भी किया गया। उनके द्वारा न्यायालय परिसर के साथ ही अधिवक्तागण के चैंबर का भी अवलोकन किया गया। ज्ञातव्य हो कि माननीय न्यायमूर्ति श्री पी.एन. सिंह साहब पूर्व वर्ष 1996-97 के लगभग सिविल जज के रूप में कर्तव्यरत् रहे। उन्होने पूर्व में जिस न्यायालय में बैठकर न्यायालयीन कार्य किया था, वहां पर जाकर अपनी पुरानी स्मृतियों को ताजा किया गया। उनके द्वारा उनके समय में पैरवी करने वालें वरिष्ठ अधिवक्तागण के साथ सौजन्य भेंट की और उस समय के संस्मरणों को भी याद किया। इस अवसर पर कुक्षी न्यायालय के अधिवक्तागण के द्वारा उनका गरिमामय स्वागत किया गया। उनके साथ प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश धार श्रीमान संजीव अग्रवाल, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री प्रदीप सोनी, जिला रजिस्ट्रार श्री संजीव पिपलादिया भी साथ में उपस्थित हुये। इस कार्यकम में कुक्षी न्यायालय के प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश डॉ. श्रीमती आरती शुक्ला पाण्डेय, द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश श्री अम्बुज पाण्डेय, न्यायाधीश श्री हर्ष राज दुबे, न्यायाधीश सुश्री अर्चना मर्सकोले, न्यायाधीश श्री दीपेंद्र मालू भी उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम में स्वागत भाषण श्री आर.पी. पहाडिया अधिवक्ता ने प्रस्तुत किया और अधिवक्तागण के हित में मांगे रखी। कार्यक्रम में नगर परिषद की अध्यक्ष श्रीमती रेलम चौहान भी उपस्थित रहीं। उक्त कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्तागण, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री दिनेशचंद्र पाटीदार और उनकी कार्यकारणी के सदस्य भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री देवेश पाटीदार अधिवक्ता व आभार श्री दिलीप सोलंकी अधिवक्ता के द्वारा किया गया। उक्त जानकारी अपर लोक अभियोजक आर के गुप्ता द्वारा दी गई।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)