खरगोन पुलिस ने अवैध कच्ची शराब बनाने के ठिकानों पर दी दबिश

Jansampark Khabar
0

 


इक़बाल खत्री 


    थाना बिस्टान पुलिस ने कच्ची शराब बनाने के ठिकानों पर दी दबिश,

     की गई कार्यवाही मे लगभग 1000 लीटर महुआ लहान कीमत 50,000/- रुपये को पुलिस ने किया नष्ट


        खरगोन। पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर (ग्रामीण) अनुराग एवं पुलिस उप महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा अवैध शराब निर्माण, बिक्री एवं परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देशों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना के निर्देशन व अति.पुलिस अधीक्षक मनोहरसिंह बारीया के मार्गदर्शन मे समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । इसी तारतम्य मे थाना बिस्टान पर पुलिस टीम  द्वारा अवैध कच्ची शराब के ठिकाने पर दबिश देते हुए बड़ी कार्यवाही की ।  


        दिनांक 09.03.2025 को थाना बिस्टान पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, ग्राम लालपुरा मे अवैध कच्ची शराब का निर्माण किया जाकर एक झोपड़ी मे संग्रहीत कर रखी हुई है । मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम को मुखबिर की सूचना से अवगत करवाकर रवाना किया गया । जहां पुलिस के द्वारा मुखबिर के बताए अनुसार ग्राम लालपुरा मे दबिश दी गई। जिसमे पुलिस को 1000 लीटर महुआ लहान कीमत 50,000/- रुपये का मिला जिसे पुलिस टीम के द्वारा मौके पर नष्ट किया गया । 


     उक्त प्रकरण मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग भीकनगाँव राकेश आर्य के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी बिस्टान इलापसिंह मुजालदे के नेतृत्व मे उनि संतोष कैथवास, उनि ममता वासकेल, सउनि प्रतापसिंह सोलंकी, प्रआर सतीश कुशवाह, प्रआर मोतीलाल, मप्रआर नुरी, आर दुर्गेश मादगे, आर राहुल, मआर रोशनी, आर अनिल एवं सैनिक डोंगरसिंह का विशेष योगदान रहा ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)