ईनामी बदमाशों की धरपकड़ हेतु खरगोन पुलिस की प्रभावी कार्यवाही

Jansampark Khabar
0

 


इक़बाल खत्री 


 अभियान के दौरान गिरफ्तार किए 115 ईनामी बदमाश 

     

  खरगोन। पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर (ग्रामीण) अनुराग एवं पुलिस उप महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देशन मे चलाया गया था। ईनामी बदमाशों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान।

जनवरी माह में आयोजित अपराध समीक्षा बैठक में आई.जी. जोन के जिलों के पुलिस अधीक्षकों को दिए थे अभियान चलाकर ईनामी बदमाशों को पकड़ने के निर्देश।

खरगोन पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना के द्वारा प्रतिदिन की गई अभियान की मॉनिटरिंग ।

दिनांक 01 फ़रवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक चले इस अभियान में जिले के सभी थानों के द्वारा की गई प्रभावी कार्यवाही में खरगोन पुलिस ने इस अभियान के दौरान 73 फरार इनामी आरोपी जिनपर कुल उद्घोषित इनामी राशि 2,58,300/- रुपये व 42 इनामी स्थाई वारंटी जिनपर कुल राशि 85,050/- के इनामी आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया


       दिनांक 01.02.2025 से 28.02.2025 तक पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर (ग्रामीण) अनुराग व पुलिस उप महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन सिद्धार्थ बहुगुणा के द्वारा इंदौर ग्रामीण झोन मे वर्षों से अपराधों मे फरार चल रहे ईनामी बदमाशों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाने हेतु जनवरी माह में आयोजित अपराध समीक्षा बैठक में निर्देशित किया गया था । 


        वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना के निर्देशन व अति.पुलिस अधीक्षक  मनोहरसिंह बारीया के मार्गदर्शन मे समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । इसी तारतम्य मे जिला खरगोन के समस्त थानों के द्वारा इस विशेष अभियान के तहत ईनामी बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीमो का गठन किया गया जिनके द्वारा सफलतापूर्वक इस अभियान के दौरान कार्यवाही करते हुए जिले मे 73 फरार इनामी आरोपी जिनपर कुल उद्घोषित इनामी राशि 2,58,300/- रुपये व 42 इनामी स्थाई वारंटी जिनपर कुल राशि 85,050/- के इनामी आरोपीयो को गिरफ्तार करने मे सफलता पाई है । 


        इस अभियान के दौरान पुलिस टीमो को देश के कई अन्य राज्य जिनमे मुख्यतः महाराष्ट्र व गुजरात के लिए भी रवाना किया गया था जहां से भी जिले की पुलिस टीम ने आरोपीयो को गिरफ्तार करने मे सफलता पाई है । इस अभियान के दौरान निम्न विवरण अनुसार आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया है । 


क्रमांक अपराध का प्रकार गिरफ्तार आरोपीयो की संख्या उद्घोषित इनाम


(1) हत्या के प्रयास 03 258300

(2) दुष्कर्म 01

(3 )बड़ी चोरी 06

(4 )सांप्रदायिक/अन्य मामलों 66

(5 )इनामी स्थाई वारंटी 42 85050

कुल 115 इनाम 341850


इस अभियान का मुख्य उद्देश्य कई वर्षों से फरार चल रहे कुख्यात आरोपीयो की गिरफ़्तारी, पुराने लंबित मामलों के निराकरण मे तेजी एवं अपराधियों मे कानून का भय व आम जन मे पुलिस के प्रति विश्वास कायम करना है । इस अभियान के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक खरगोन के द्वारा पुरुसकृत भी किया जाएगा ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)