कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर एवं पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास छकतला में लोकपर्व भगोरिया में सम्मिलित होकर किया ढोल मांदल का वादन

Jansampark Khabar
0

 




संभाग ब्यूरो बिलाल खत्री

        अलीराजपुर कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर एवं पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास छकतला में लोकपर्व भगोरिया में सम्मिलित हुए। इस दौरान उन्होंने उत्साह एवं उल्लास के साथ जनजातीय लोकपर्व में भाग लिया ।इस पर्व के दौरान उन्होंने ढोल मांदल का वादन किया एवं मांदल की थाप पर नृत्य किया। इसके साथ ही उन्होंने स्थानीय समूह के साथ बांसुरी एवं झालर भी बजाई। कलेक्टर डॉ बेडेकर एवं पुलिस अधीक्षक व्यास ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया, मेले में आए विक्रेताओं से बातचीत की। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर डॉ बेडेकर ने खाद्य विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों को खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता पर विशेष निगरानी रखने के संबंध में निर्देश दिए। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी सी जी गोस्वामी सहित पुलिस एवं अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं बडी संख्‍या में ग्रामीण उपस्थित थे ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)