मिलनसार व्यतित्व के धनी बद्रीसेठ अग्रवाल का देवलोकगमन

Jansampark Khabar
0

 


धार इकबाल खत्री

    अंत्येष्ठि में विधायक व पूर्व विधायक सहित प्रतिष्ठित व्यक्ति हुए शामिल 

      कुक्षी - कुक्षी की राजनीति के ध्रुव रहे तथा दलीय राजनीति के बीच अपनी समन्वयवादी दृष्टिकोण की छवि वाले मिलनसार व्यतित्व के धनी, हंसमुख सेठ श्री बद्रीलाल अग्रवाल का 86 वर्ष की आयु में आकस्मिक निधन से अग्रवाल समाज के साथ नगर क्षेत्र में स्तब्धता छा गई । अपनी निर्विवाद छवि तथा प्रत्येक वय की आयु वाले लोगों के साथ उनकी आयु को स्वयं को ढालकर अपनी अलग पहचान बनाने वाले बद्री दादा एक बेमिसाल व्यक्तित्व के धनी थे । 29 मार्च को बद्री सेठ की अंतिम यात्रा में कुक्षी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेन्द्रसिंह बघेल , पूर्व विधायक मुकामसिंह किराड़े , रामनारायण मोदी , वरिष्ठ अधिवक्ता राजप्रकाश पहाड़िया , पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष रमेशचन्द्र धाड़ीवाल , नगर परिषद कुक्षी उपाध्यक्ष , शब्बर हुसैन जीनवाला बाबूलाल गुप्ता , नितीन पहाड़िया , नगर कांग्रेस अध्यक्ष सहदेव पाटीदार , विधायक प्रतिनिधि कनकमल सोनी , डॉ. निर्मल कुमार पाटीदार , प्रेस क्लब अध्यक्ष वीरेन्द्र गुप्ता , अभिभाषक अतुल जैन, पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष लोकेश सरदार, अग्रवाल समाज सहित बड़ी संख्या में

     गणमान्य नागरिक उपस्थित थे । मुखाग्नि बद्री सेठ के सुपुत्र राजेश अग्रवाल ने दी । बद्री दादा स्व . विशाल अग्रवाल बंटी व विनेश अग्रवाल रिंकू के ताऊजी तथा स्व ब्रजमोहन अग्रवाल , मोहनलाल अग्रवाल , महेश अग्रवाल के ज्येष्ठ भ्राता एवं मनोज अग्रवाल , प्रांशुल के दादाजी थे । उठवाना कार्यक्रम 30 मार्च को दोपहर 3 बजे पुराने दाताहरी पब्लिक स्कूल पढ़ाव कुक्षी में रखा गया है ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)