विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Jansampark Khabar
0

 

उपभोक्ताओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने का दिया गया संदेश


इक़बाल खत्री 

          खरगोन। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देशों के अनुसार 21 मार्च 2025 को विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस कार्यक्रम का आयोजन जिला स्तर पर पुराना कलेक्टर कार्यालय स्वामी विवेकानंद सभागृह खरगोन में किया गया। एसडीएम  बी.एस. कलेश के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पण कर किया गया। कार्यक्रम में विभागीय अधिकारियों द्वारा विभागीय जानकारी के साथ ही उपभोक्ता जागरूकता के संबंध में जानकारी दी गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम  बी.एस. कलेश ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि उपभोक्ता द्वारा सावधानियां बरतने से ठगी से बचा जा सकता है। जैसे-तौल के समय पर तौल पर ध्यान देना चाहिए। खाद्य सामग्री की गुणवत्ता जिसमें विशेष रूप से दुध से निर्मित सामग्री में हो रही मिलावट एवं मिलावट के कारण स्वास्थ्य पर पड़ रहे प्रभाव पर ध्यान देना चाहिए।  श्री कलेश ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के हाट बाजार में उपयोग हो रहे तौल-कांटो एवं बांटों की जांच कर ठगी से बचा जा सकता है। उन्होंने नापतौल विभाग को इस पर विशेष ध्यान देने को कहा और उपभोक्ताओं को भी हाट बाजारों में खाद्य सामग्री की गुणवत्ता के प्रति जागरूक रहने का सुझाव दिया।  

कार्यक्रम में सर्वप्रथम  अंबिकेश चैहान नापतौल विभाग द्वारा नापतौल से संबंधित अधिनियमों की जानकारी दी गई और नापतौल उपकरणों की जांच किस प्रकार करना है इसके बारे में बताया गया। ओरिंयट इन्योरेंस के जाकिर खान द्वारा बीमा पालिसियों के बारे में जानकारी दी गई तथा फर्स्ट एवं थर्ड पार्टी बीमा के संबंध में विस्तार से बताया गया।  खाद्य सुरक्षा अधिकारी  आर.आर. सोलंकी द्वारा बताया गया कि किन-किन फर्मों द्वारा खाद्य सामग्री विक्रय के लिए लायसेंस लेना अनिवार्य है। उन्होंने खाद्यान्न सामग्री की गुणवत्ता परीक्षण एवं गुणवत्ता के संबंध में भी बताया।

प्रबंधक वेयर हाउसिंग द्वारा खाद्यान्न सामग्री को धोकर ही उपयोग करने का सुझाव दिया गया। सहकारिता विभाग के श्री भट्ट द्वारा सहकारी संस्थाओं के गठन एवं ग्रामीण क्षेत्रों में महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा संचालित दुकानों के संबंध में अवगत कराया गया। बीएसएनएल के  ब्रजेश गुप्ता द्वारा बताया गया कि बीएसएनएल फायबर के माध्यम से 4-जी एवं 5-जी नेटवर्क की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। अक्षया गैस एजेन्सी के  संतोष ठाकुर द्वारा गैस उपयोग के बारे में बताया गया कि चूल्हे का स्टेन्ड हमेशा ऊँचा होना चाहिए और गैस सिलेण्डर के उपयोग के बाद उसे रेग्यूलेटर के माध्यम से बंद किया जाना चाहिए ताकि कोई दुर्घटना न हो सके। कृषि उपज मंडी खरगोन के राधा वल्लभ जोशी द्वारा फसल विक्रय के लिए मंडी ऐप की जानकारी दी गई तथा किसानों से कहा गया कि वह अपनी उपज वैध लायसेंसी व्यापारी को ही विक्रय करें, ताकी किसी भी प्रकार की होने वाली ठगी से बचा जा सके।

जिला आपूर्ति अधिकारी  भारत सिंह जमरे द्वारा बताया गया कि विभाग में कुल- 669 दुकानें संचालित होकर दो प्रकार के परिवार अन्त्योदय अन्न योजना परिवार एवं प्राथमिकता परिवार प्रचलित होकर अन्त्योदय परिवारों को 35 किलोग्राम खाद्यान्न निःशुल्क, शक्कर 01 किलो 20 रुपये की दर से तथा नमक 01 किलो 01 रुपये की दर से दिया जा रहा है। इसी प्रकार प्राथमिकता परिवारों को 05 किलो खाद्यान्न प्रति सदस्य निःशुल्क एवं नमक 01 किलो 01 रुपये की दर से प्रति परिवार उपलब्ध कराया जा रहा है। उपभोक्ता ई-दाखिल पोर्टल से आनलाईन शिकायत देश में किसी भी स्थान से कर सकते है ।

कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी अमिताभ शुक्ला द्वारा किया गया। कार्यक्रम में खाद्य विभाग से  योनिसपाल सिंह पटेल,  हेमंत मण्डलोई खाद्य आपूर्ति विभाग का स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम के अंत में खाद्य विभाग, गैस एजेन्सी, पेट्रोल पंप, नापतौल विभाग एवं खाद्य औषधी प्रशासन द्वारा लगाई गई प्रदशर्नी का अवलोकन अतिथियों एवं उपभोक्ताओं द्वारा किया गया। जिसमें पेट्रोल/डीजल, मिर्च, मसाले आदि की गुणवत्ता, गैस लिकेज से सावधानी आदि से अवगत कराया गया।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)