खोदरे मे छुपकर जुआ खेलनेवाले कुक्षी पुलिस की गिरफ्त मे

Jansampark Khabar
0

 



धार ब्यूरो इकबाल खत्री

ग्राम तलवाड़ा मे तालाब के किनारे खोदरे मे पकड़ाये जुआरी


"जुआ खिलानेवाले एवं निगरानी करनेवाला चौकीदार फरार"


       नाम आरोपीगण - नरेन्द्र पिता धुरजी पाटीदार निवासी निसरपुर, कुन्दन पिता रमेश पान्चाल निवासी निसरपुर, पंकेश पिता लक्ष्मण मानकर निवासी बड़ग्यार (चौकीदार ग्राम पंचायत बड़ग्यार), कालू उर्फ वहाब पिता शरीफ खान जाति पठान मुसलमान निवासी तलवाड़ा, प्रीतम पिता कालू मुसलमान निवासी तलवाड़ा।


        घटना का संक्षिप्त विवरणः- श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमारसिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर श्री इन्द्रजीत बाकलवार एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कुक्षी श्री सुनील कुमार गुप्ता कुक्षी ने अवैध शराब, जुआ एवं सट्टा चलाने वालो के विरूद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया है जिसके पालन मे कुक्षी थाना क्षेत्र मे थाना प्रभारी राजेश यादव ने अवैध शराब, जुआ, सट्टा करनेवालो पर सख्ती के साथ ठोस कार्यवाही करते हुये अपराधियो पर कड़ा अंकुश लगाया है। कुक्षी पुलिस टीम द्वारा रोजाना कुक्षी व निसरपुर चौकी क्षेत्र मे रात व दिन मे लगातार भ्रमण कर अवैध शराब, जुआ, सट्टा करनेवाले अपराधियो के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 01/03/2025 को कुक्षी थाना प्रभारी राजेश यादव को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम तलवाड़ा तालाब के किनारे, खोदरे मे कुछ लोग आसपास के क्षेत्र से ग्राहकों को बुलाकर जुआ फड़ का संचालन कर जुआ खिलवा रहे है। सूचना पर कुक्षी थाने से तत्काल कार्यवाही हेतु पुलिस टीम को रवाना किया गया। उक्त पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुये तलवाड़ा तालाब के आगे, खोदरे मे दबिश दी जो पुलिस को आता देखकर जुआरियो ने खेतो मे दौड़ लगा दी जिनमे से दो जुआरियो को मौके पकड़ा जाकर उनके पास से 1250 रूपये की राशि एवं ताशपत्ते जप्त किये गये है। पकड़े गये जुआरियो ने बताया कि ग्राम पंचायत बड़ग्यार का चौकीदार पंकेश पिता लक्ष्मण जाति मानकर निवासी बड़ग्यार एवं तलवाड़ा गाँव का कालू उर्फ वहाब पिता शरीफ खान जाति पठान मुसलमान एवं कालू का लड़का प्रीतम पिता कालू पठान तीनो मिलकर जुआ फड़ का संचालन कर रहे थे। कालू मुसलमान का लड़का प्रीतम पुलिस की निगरानी चौकीदारी कर रहा था जिसने दूर से ही पुलिस टीम को आता देखकर जुआ फड़ पर फोन लगाकर जानकारी दी जिससे जुआरियो ने खेतो मे दौड़ लगा दी थी। जुआ खिलवाने वाले आरोपी पंकेश पिता लक्ष्मण मानकर निवासी बड़ग्यार (चौकीदार ग्राम पंचायत बड़ग्यार), कालू उर्फ वहाब पिता शरीफ खान जाति पठान मुसलमान निवासी तलवाड़ा, प्रीतम पिता कालू मुसलमान निवासी तलवाड़ा मौके से भाग गये जिनकी तलाश मे पुलिस टीमो द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है।


      उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत बड़ग्यार का चौकीदार पंकेश मानकर पहले भी जुआ खेलने खिलवाने मे दो बार पकड़ा जा चुका है। तलवाड़ा का ही कालू उर्फ वहाब पठान भी पहले पंकेश के साथ ही जुआ फड़ संचालन करता हुआ पकड़ा गया है। इनके द्वारा संगठित रूप से जुआ फड़ चलाने से इनके विरूद्ध कठोर धाराओ मे कार्यवाही की जा रही है।


इस उल्लेखनीय सफलता मे निरीक्षक राजेश यादव, सहायक उप निरीक्षक चंचलसिंह चौहान, प्र.आर. 213 सतीश, आर. 886 अजय, 1165 रमेश, 21 मेंगला कनेश, 655 प्रदीप एवं निसरपुर चौकी प्रभारी रवि वास्के, सहायक उपनिरीक्षक शंकरसिंह तोमर, सैनिक कालूसिंह एवं सायबर सेल धार से आर. प्रशान्त चौहान, शुभम शर्मा का विशेष योगदान रहा है।


पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा कुक्षी पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)