अंतर्राष्ट्रीय जल दिवस के अवसर पर जल संवर्धन की ली शपथ

Jansampark Khabar
0



इक़बाल खत्री 

                 खरगोन। मप्र राज्य आनंद संस्थान एवं एनजीओ कबीर लोक कल्याण समिति भीकनगाव के सदस्य एवं आनंदको के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीकनगांव परिसर में विश्व जल दिवस पर संगोष्ठी आयोजित कर जल बचाने में प्रत्येक नागरिक का योगदान हो। आनंद विभाग जिला समन्वयक केबी मंसारे ने बताया कि दुनिया भर ऐसी कोई फैक्ट्री कारखाने नहीं है, जो जल का निर्माण कर सकें। जल प्रकृति प्रदत्त है उसे बचाना सहेजनना है। जल का दोहन नहीं करें और न हीं व्यर्थ बहावें। सभी को जल संवर्धन के संकल्प के साथ शपथ दिलाई गई। 


                इस अवसर पर गजानंद लहाने, बीसीएम शुसमा चौहान, नेत्र सहायक राजेश धुर्वे, मोहित यादव, सीएचओ, पूजा पटेल, सुरमा नार्वे, लता पटेल, नेहा मुजाल्दे, जयश्री बिरला, मनीषा पंवार, वैशाली मोर्य उपस्थित थे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)