आज होगा मुनि विश्व मित्र सागरजी मसा का मंगल प्रवेश

Jansampark Khabar
0

 


धार ब्यूरो चीफ इकबाल खत्री

                    धार। मुनि श्री विश्व मित्रसागर जी महाराज का आज 21 मार्च को प्रात: 9:30 बजे के लगभग भोजशाला चौराहा से मंगल प्रवेश होगा। दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष श्रेणिक गंगवाल एवं सचिव संजय छाबड़ा ने बताया कि मुनिश्री को जुलूस के रूप में शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर लाया जाएगा। यहां पर उनके प्रवचन आदि होंगे। समाज के पदाधिकारी ने समाज जनों से मुनिश्री की भव्य अगवानी करने की अपील की है। इसके पूर्व मुनि श्री आहु अतिशयक्षेत्र पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर में विराजित थे। आहु प्रबंध समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र जैन ने बताया कि मुनिश्री यहां एक दिवस विराजित रहने के बाद 19 मार्च की शाम धार की ओर यहां से बिहार कर दिया है। मंदिर  में मुनि श्री के प्रवचन हुए तथा उनके सानिध्य में शांति धारा भगवान के अभिषेक, पूजन इत्यादि हुए। उनके मंगल प्रवेश पर प्रबंध समिति के पदाधिकारी वसमाज जनों ने उनके भव्य अगवानी की। यह जानकारी मीडिया प्रभारी सुभाष जैन ने दी।


Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)