प्रतियोगिता में भाग लेने से हमारा आत्मबल और अधिक मजबूत होता है डॉ बेडेकर

Jansampark Khabar
0

 



संभाग ब्यूरो बिलाल खत्री

                अलीराजपुर  कलेक्‍टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर की अध्‍यक्षता मे  ओलम्पियाड सत्र 2024 - 25 अंतर्गत विषयवार चयनित कक्षा 02 से 08 के 32 प्रतिभागियों का जिला स्तरीय सम्मान समारोह  ऑडिटोरियम हॉल कलेक्टर कार्यालय में आयोजित हुआ । इस दौरान मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी  प्रखर सिंह , अपर कलेक्टर  वीरेन्द्र सिंह , संयुक्‍त कलेक्‍टर  प्रियांशी भंवर सहित अभिभावक एवं मार्गदर्शक उपस्थित थे।


     कार्यक्रम की शुरूआत में अपर कलेक्टर एवं  प्रभारी जिला परियोजना समन्वयक   बघेल ने अतिथियों         को जनजातीय अंचल का प्रतीक अंगोछा भेंट किया ।

                इस दौरान प्रभारी परियोजना अधिकारी  बघेल ने बताया कि प्रदेश स्‍तरीय इस प्रतियोगिता में जिले के लगभग 22 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था जिसमें 6 प्रतिभागियों को प्रदेश स्तर पर सम्मानित किया गया और जिला स्‍तरीय इस कार्यक्रम में समस्त विकासखंड के 32 प्रतिभागियों को आज सम्मान किया जा रहा है । यह सभी बच्चे कक्षा 2 से कक्षा 8 वी तक है जिन्होंने अलग अलग विषयों में प्रथम स्‍थान प्राप्‍त किया है ।


            इस दौरान कलेक्‍टर डॉ बेडेकर ने सभी चयनित उपस्थित छात्रों को बैग , वॉटर बॉटल , टिफिन बॉक्‍स  , प्रमाण पत्र सौंप कर सम्मानित किया , उन्होंने पालको एवं मार्गदर्शक के रूप में उपस्थित शिक्षकगण को भी जनजातीय संस्कृति के प्रतीक अंगोछा सौंप कर सम्मानित किया । कलेक्‍टर डॉ बेडेकर ने उत्‍कृष्‍ट विद्यालय चं.शे.आजाद नगर की मोनिका परमार ,शा.मा.वि  बहारपुरा कार्तिक सस्तिया , उत्‍कृष्‍ट विद्या. उदयगढ की वर्षा अजनार आदि चयनित जिला स्‍तरीय छात्राओं को सम्मानित किया । प्रदेश स्तर पर जिले के 6 बालक बालिकाओं का सम्मान हुआ।


                इस दौरान कलेक्‍टर डॉ बेडेकर ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि इतनी कम उम्र में अपने पाठ्यक्रम के साथ साथ अलग अलग विषयों का ज्ञान प्राप्‍त होना गर्व की बात है  , शिक्षा से ही हम अपने जीवन के हर पढाव को आसानी से पार कर अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्‍त कर सकते है । इस तरह की या अन्य किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेने से हमारा आत्मबल और अधिक मजबूत होता है , आप लोग निरंतर शिक्षा प्राप्‍त करे और अपने जीवन में एक अच्‍छा पद हासिल कर अपने परिवार के साथ साथ अपने क्षेत्र के विकास में मदद करें । साथ ही उनके उज्‍जवल भविष्‍य की कामना की ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)