संभाग ब्यूरो बिलाल खत्री
आजाद नगर थाना क्षेत्र में दिनांक 17 मार्च 2025 को ग्राम मेंढा बयड़ा फलिया निवासी फरियादी गुमान पिता इडा जमरा भीलाला ने थाना आजादनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके घर में रात के समय अज्ञात बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। फरियादी ने बताया कि उसने चांदी के जेवरात को एक थैली में भरकर बालू-रेती के ढेर में छुपा रखा था तथा नगदी रुपये एक चद्दर की पेटी में ताला लगाकर रखे थे। सुबह उठने पर फरियादी ने पाया कि अज्ञात चोर घर के दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुसे और जेवरात व नगदी रुपये चोरी कर ले गए।
इस घटना की रिपोर्ट पर थाना आजादनगर में अपराध क्रमांक 99/2025, धारा 331(4), 305(1) BNS के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई।
पुलिस टीम की त्वरित कार्रवाई: पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास के निर्देशन में एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) जोबट नीरज नामदेव के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी आजादनगर निरीक्षक शिवराम तरोले के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। गठित पुलिस टीम के द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया, संदेहियों एवं निगरानी बदमाशों से सघन पूछताछ की गई, फरियादी से भी लगातार पूछताछ कर विभिन्न पहलुओं की गहनता से जांच की गई एवं साइकोलॉजिकल दबाव बनाने के बाद अज्ञात आरोपी द्वारा चोरी किए गए नगदी व जेवरात को दिनांक 17 मार्च 2025 फरियादी के खेत में फेंक दिया गया, जिसे पुलिस टीम ने बरामद कर लिया।
बरामद संपत्ति का विवरण: बरामद किए गए मश्रुका में 2,चांदी के कड़े, 1, चांदी की तागली, 2,चांदी की रमझोल, 1,नगर कमर का आंक्रा, 2, करोंदी और नगदी ₹1,96,840/- शामिल हैं। कुल बरामद संपत्ति की कीमत ₹3,32,000/- (तीन लाख बत्तीस हजार रुपये) है।
इस सफल कार्यवाही में
थाना प्रभारी निरीक्षक शिवराम तरोले, उप निरीक्षक कन्हैयालाल साजौदिया, सहायक उप निरीक्षक अमरकुमार जुनवाल, प्रधान आरक्षक जवसिंह परमार (प्रआर 25), आरक्षक तोलसिंह (आर. 209) एवं आरक्षक रणसिंह (आर. 458) का सराहनीय योगदान रहा।