संभाग ब्यूरो बिलाल खत्री
बड़वानी नगर पालिका बड़वानी के बकाया करों की वसूली के संबंध में निकाय द्वारा बकायादारों को पूर्व में कई सूचना पत्र जारी किये गये तथा मुनादी के द्वारा भी निकाय करों के भुगतान के संबंध में अपील भी की गयी। किन्तु तब भी नगर के बकायादारों द्वारा निकाय करों की बड़ी राशि जमा नही करायी जा रही है। नल कनेक्शन उपभोक्ताओं जिनकी बकाया राशि है उनके नल कनेक्शन विच्छेद की कार्यवाही नगर पालिका बड़वानी द्वारा निरन्तर जारी रहेगी ।
शुक्रवार को नगर पालिका बड़वानी द्वारा कड़ी कार्यवाही करते हुए दुकान किराया व दुकान प्रीमियम समय पर जमा नही करने वाले दुकानदारों की दुकान की ताला बंदी की कार्यवाही की गई। नगर पालिका बड़वानी द्वारा ऐसे दुकानदार जिनके द्वारा दुकान का किराया एवं प्रीमियम की राशि जमा नहीं की जा रही है, उनके विरूद्ध उक्त कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी है ।
बड़वानी शहर के निकाय करों के समस्त बकायादारों से सीएमओ सोनाली शर्मा द्वारा अपील की गई है कि वे अपने जलकर, सम्पत्तिकर तथा अन्य करों की बकाया राशि निकाय कार्यालय में आवश्यक रुप से जमा करावे और होने वाली असुविधा से बचे।