संभाग ब्यूरो बिलाल खत्री
अलीराजपुर पुलिस ने ईनामी बदमाशों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया गया। ईनामी धरपकड विशेष अभियान 1 फरवरी से 28 फरवरी तक चाला, जिसमें इंदौर रेंज (ग्रामीण) एवं निमाड़ रेंज (खरगौन) के सभी जिलों में पुलिस टीमों ने सख्त कार्रवाई की गई है।
अलीराजपुर पुलिस के द्वारा ईनामी धरपकड अभियान के दौरान 16 फरारी बदमाशों को गिरफ्तार किया गया, जिन पर कुल 65,000 रूपये का ईनाम घोषित था। साथ ही, 65 स्थाई वारंटियों को पकड़ा गया, जिन पर 90500 रुपये की ईनामी राशि घोषित थी।
इस तरह कुल 1,55,500 रुपये के ईनामी राशि वाले 81 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया
इस अभियान से पुलिस को पुराने लंबित मामलों के निपटारे में मदद मिलेगी और माननीय न्यायालय में ट्रायल तेजी से पूरे किए जा सकेंगे। गिरफ्तार किए गए अपराधियों में वर्ष 2017 का 1, बलात्कार, वर्ष 2022 01 हत्या एवं वर्ष 2017 02 डकैती जैसे गंभीर अपराधों के आरोपियों सहित संपत्ति संबंधी अन्य अपराध एवं धोखाधड़ी जैसे गंभीर मामलों के आरोपी शामिल हैं
..............................................
ईनामी धरपकड अभियान संपूर्ण जिले में सफलतापूर्वक चलाया गया है। उक्त अभियान मे अच्छी कार्यवाही करने वाली पुलिस टीमों के उत्साहवर्धन हेतु पृथक से पुरस्कृत करने की कार्यवाही की जा रही है 81 ईनामी फरार बदमाशों को किया गिरफतार।
..............................................
राजेश व्यास पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर