कलेक्टर ने भगवानपुरा के आईटीआई, लोकसेवा केन्द्र एवं तहसील कार्यालय का किया निरीक्षण

Jansampark Khabar
0

 


इक़बाल खत्री 


           खरगोन। कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने 20 मार्च को भगवानपुरा पहुंचकर आईटीआई, लोक सेवा केन्द्र एवं तहसील कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया एवं वहां की व्यवस्थाओं को देखा। 


 कलेक्टर सुश्री मित्तल ने आईटीआई भगवानपुरा के निरीक्षण के दौरान वहां पर संचालित तकनीकी पाठ्यक्रमों की जानकारी ली और छात्र-छात्राओं से उन्हें पढ़ाएं जा रहे विषयों के संबंध में चर्चा की। इस दौरान उन्होंने आईटीआई के प्रशिक्षित छात्र-छात्राओं को प्रधानमंत्री इंटर्नशीप योजना से जोड़ने के निर्देश दिए। लोक सेवा केन्द्र भगवानपुरा के निरीक्षण के दौरान उन्होंने केन्द्र में प्राप्त होने वाले आवेदनों एवं आवेदकों से लिये जाने वाले शुल्क की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने लोक सेवा केन्द्र के संचालक को निर्देशित किया कि प्राप्त आवेदनों का समय सीमा में निराकरण कराएं और आवेदकों से निर्धारित राशि का ही शुल्क लिया जाए। 


   कलेक्टर सुश्री मित्तल ने भगवानपुरा के तहसील कार्यालय एवं भू अभिलेखागार का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तहसीलदार न्यायालय में दर्ज एवं निराकृत प्रकरणों की जानकारी ली और तहसीलदार को निर्देशित किया कि आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण किया जाए। उन्होंने भू अभिलेखागार के निरीक्षण के दौरान राजस्व अभिलेखों को उचित संधारण एवं सुरक्षित रख-रखाव करने के निर्देश दिये।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)