कमल पारीक बनाए गए प्रेस क्लब के नए अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष के निर्देश पर जोबट प्रेस क्लब के चुनाव संपन्न

Jansampark Khabar
0

 


जोबट से शाहरुख खत्री

        जोबट। जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष यतेंद्र सोलंकी के निर्देश पर जोबट प्रेस क्लब के चुनाव संपन्न, निर्विरोध कमल पारीक को प्रेस क्लब का अध्यक्ष बनाया गया, प्रेस क्लब के वरिष्ठ पत्रकार राजेश जी जैन की मौजूदगी में चुनाव संपन्न हुवे। कमल पारीक ने कहा कि मीडिया की आज़ादी को बरकरार रखने के साथ साथ मीडिया संस्थानों की स्वायत्तता बनाये रखने के लिए हमारी टीम निरंतर कोशिश करती रही है और आगे भी करती रहेगी. स्वतंत्र मीडिया स्वस्थ लोकतंत्र की बुनियाद है और इसे सुरक्षित करना हमारा दायित्व है. पत्रकारों की समस्याओं को आने वाले दिनों में भी मुखरता से उठाते रहेंगे.कमल पारीक को प्रेस क्लब का अध्यक्ष बनने पर जिला अध्यक्ष यतेंद्र सोलंकी राकेश चौहान,सोहेल कुरेशी राकेश तंवर, मनीष वाणी, आशीष अगाल, गोपाल  मेलाना, सोनू सालवी,मुकेश राठौर, गिरीश राठौर, नितिन अग्रवाल, चिंटू अगाल, शाहरुख खत्री,यशवंत जैन भाबरा, दिलीप वाणी भाबरा,सहित  जिले भर के पत्रकारों ने कमल पारीक को बधाई दी।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)