लोक संस्कृति का पर्व भगोरिया हाट धूमधाम से मनाया

Jansampark Khabar
0

 


धार जीला ब्यूरो चीफ इकबाल खत्री

       मांदल की थाप पर विधायक हनी बघेल , अर्जुन बघेल अपने कार्यकर्ताओं के साथ जमकर  थिरके


सभी ढोल ओर मांदल दल को 1 , 1 हजार रुपये से पुरुस्कृत किया ।


         कुक्षी---आदिवासी लोक संस्कृति के प्रमुख पर्व भगोरिया हाट का रंग आज मंगलवार को यहां खूब जमा,आसपास ग्रामीण क्षेत्रों के आदिवासी युवक युवतियां पारम्परिक वेशभूषा में ढोल मांदल के साथ भगोरिया में सम्मिलित होने के लिए सज धज कर यहां पहुँचे।

        महिलाएं, बच्चे एवं युवक-युवतियां पारंपरिक वेशभूषा में पहुंचे जंहा पर भगोरिया की मस्ती में मस्त होकर आदिवासी बंधुओ ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर रीति -रिवाज के साथ भगोरिया पर्व मनाया। राजनीतिक दलों ने अपने झंडे-बैनर, ढोलों पर प्रदर्शित कर शक्ति परीक्षण करने में कोई कसर बाकी नही रखी। विधायक हनी बघेल के नेतृत्व में क्षेत्र के कांग्रेस जनों के साथ क्षेत्र के आदिवासियों भारी भरकम भीड़ के साथ विधायक कार्यालय से डीजे ढोल मांदल के साथ गैर निकाली जिसमें पर्व की मस्ती में नाचते झूमते हुए लोग मेला ग्राउंड पहुंचकर तकरीबन 30 40 ढोल ,मांदल दलों का स्वागत कर विधायक हनी बघेल व अर्जुन सिंह बघेल ने ढोल एवम मांदल दल को 1-1 हजार रूपये देकर ओर गेर में शामिल होकर ग्रामीण अंचलों से आये विभिन्न ढोल एवं नृत्य दलो का स्वागतकर पुरुस्कृत किया। गेर के पूर्व विधायक हनी बघेल ने अपने कार्यालय पर स्वल्पाहार का आयोजन भी रखा।  मेला आधुनिकता के रंग में रंगा नजर आया जहाँ युवाओं ने  विधायक हनी बघेल से साथ जमकर सेल्फी भी ली।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)