करीब 4 साल चला विवाह बंधन आज तलाक के साथ खत्म हो गया युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने लॉक-डाउन के दौरान शादी की थी लेकिन कुछ समय के बाद दोनों के बीच मे तकरार होने लगी और इस मनमुटाव के चलते दोनो पिछले ढाई साल से अलग रह रहे थे दोनो ने सोशल-मीडिया प्लेटफार्म पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया जिसकी वजह से दोनो की तलाक की खबरे मीडिया में सुर्खियां बनी रही आखिरकार दोनो ने आपसी सहमति से तलाक का केस बॉम्बे हाई-कोर्ट में दायर किया और उनकी अर्ज़ी को कोर्ट ने मंजूर करते हुए तलाक पर मोहर लगा दी।
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा कोर्ट में अलग-अलग समय पर अपने-अपने वकीलों के साथ आए धनश्री वर्मा सफेद टीशर्ट और ब्लू जीन्स पहने नजर आई दोनो ने मुँह पर मास्क लगाया हुआ था इस दौरान मीडिया भी वहाँ मौजूद थी लेकिन दोनों मीडिया से बिना कुछ कहे कोर्ट रूम में चले गए। धनश्री वर्मा एक जानी-मानी कोरियोग्राफर है जो झलक दिखला जा-11 में भाग ले चुकी है और उन्होंने फाइनल तक का सफर तय किया था युजवेंद्र चहल की मुलाकात धनश्री वर्मा से उनकी डांसिंग क्लासेस में हुई थी जहाँ युजवेंद्र चहल उनसे डाँस सीखने जाया करते थे इसी दौरान दोनों का प्यार परवान चढ़ा और दोनो ने शादी कर ली लेकिन ये रिश्ता सिर्फ 4 साल तक ही चल पाया।