संभाग ब्यूरो बिलाल खत्री
अलीराजपुर में अंतर्राष्ट्रीय विश्व श्रवण दिवस के अवसर पर विशेष जागरूकता शिविर और रैली का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.देवेंद्र सुनहरे के निर्देशन में तथा सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ. प्रकाश ढोके एवं एन. पी.पी.सी.डी.नोडल डॉ. सचिन पाटीदार के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। जागरुकता शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय सह डीईआईसी सेंटर, अलीराजपुर में किया गया। श्रवण एवं स्वास्थ्य परीक्षण बच्चों की सुनने की क्षमता का आकलन विकासखःण्ड स्तर पर समस्त rbsk मोबाइल हेल्थ टीम के आयुष चिकित्सको द्वारा की गई।
श्रवण यंत्र(हियरिंग एड) के उपयोग और इसके महत्व पर जागरूकता बढ़ाने के लिए जानकारी आरती तिवारी जिला शीघ्र हस्तक्षेप प्रबंधक-आर.बी.इस.के.ने दी एवं cphc कंसलटेंट माधुरी चौहान,जिला समन्वयक rksk भूपेंद्र मंडलोई , ऋतु मालवीय जिला क्वालिटी नोडल ने कार्यक्रम के संचालन में प्रमुख भूमिका निभाई।
इस आयोजन के माध्यम से आशाओ एवं आम जनता, मरीजो को श्रवण स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने, बधिरजनों के प्रति सहानुभूति एवं सम्मान विकसित करने, और सांकेतिक भाषा के महत्व को प्रचारित करने का प्रयास किया गया। इस कार्यक्रम ने समाज के विभिन्न वर्गों को श्रवण स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।