प्रधान जिला न्यायाधीश,मण्डलेश्वर द्वारा किया गया जिला जेल खरगोन व सब जेल कसरावद का निरीक्षण।

Jansampark Khabar
0

 



इक़बाल खत्री 

     खरगोन । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार दिनांक 25.03.2025 को माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष महोदय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,मण्डलेश्वर अखिलेश जोशी द्वारा जिला जेल, खरगोन व सब जेल कसरावद का निरीक्षण किया गया। 

           निरीक्षण के दौरान माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश ने जिला जेल के विभिन्न बैरक में निरुद्ध बंदीगण के रहन-सहन, खान-पान, साफ-सफाई, स्वास्थ्य, विधिक सहायता आदि विषयों के बारे में जानकारी प्राप्त की । उन्होंने महिला बैरक का भी निरीक्षण कर निरुद्ध महिला बंदियों को उन्हें मिल रही सुविधाओं का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने पाकशाला, गोदाम , मुलाकात , विधिक सहायता कक्ष, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष, डिस्पेंसरी आदि का भी निरीक्षण किया। इसी तरह सब जेल कसरावद का भी निरीक्षण किया।

           जिला जेल खरगोन में निरीक्षण के दौरान सुश्री प्रीति जैन, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मण्डलेश्वर,  राज पांडे, न्यायिक मजिस्ट्रेट खरगोन,   विद्याभूषण प्रसाद, जिला जेल अधीक्षक खरगोन, चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसेल  संजय त्रिपाठी, डिप्टी चीफ, सुश्री शाईजा शेख, असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसेल  विनोद भालसे, असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसेल सुश्री निशा कौशल, जिला जेल अधीक्षक  विद्याभूषण प्रसाद, जेल स्टाॅफ उपस्थित रहें। सब जेल कसरावद में निरीक्षण के दौरान विवेक जैन, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कसरावद, सुश्री इतिशा संघवी, न्यायिक मजिस्ट्रेट, कसरावद, धरमवीर सिंह सब जेल अधीक्षक कसरावद उपस्थित रहें।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)