इक़बाल खत्री
थाना बेड़िया पर अवैध गांजे की खेती करने वाले 01 आरोपी को किया गिरफ्तार।
आरोपी के खेत से कुल 70 गांजे के पौधे वजन लगभग 14 किलो 850 ग्राम के पुलिस ने किए जप्त।
कुल जप्तशुदा गांजे के पौधों की कीमत लगभग 3,00,000/- (03 लाख रुपये)
आरोपी ने अपने खेत मे बैगन (भट्टे) की फसल के बीच लगाए थे गांजे के पौधे।
खरगोन। पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर (ग्रामीण) अनुराग एवं उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन सिद्धार्थ बहुगुणा के द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों एवं मादक पदार्थों की खेती करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । वरिष्ठ अधिकारियो से प्राप्त निर्देर्शो के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना व अति.पुलिस अधीक्षक मनोहरसिंह बारीया व अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमति शकुन्तला रुहल ने जिला खरगोन के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी तारतम्य मे थाना बेड़िया पर पुलिस टीम के द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजे की खेती करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है ।
दिनांक 20.03.2025 को थाना प्रभारी बेड़िया उनि धर्मेन्द्र यादव को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, ग्राम हल्दी बैडी अतरसुम्बा के रहने वाले राहुल पिता लक्ष्मण ने अपने खेतों मे लगी बैगन (भट्टे) की फसल में अवैध रुप से गांजे के पौधे भी लगाये हुए है । मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन मे थाना बेड़िया से पुलिस टीम का गठन किया गया व पुलिस टीम के द्वारा मुखबीर के बताए स्थान पर तत्काल रवाना किया गया। पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी कर दबिश दी गई, जिसमे पुलिस टीम को एक व्यक्ति खेत की रखवाली करता दिखाई दिया, जिसे पुलिस ने पकड़ा। पकड़ मे आए व्यक्ति से उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम राहुल बताया । पुलिस टीम के द्वारा खेत मे सर्चिंग की गई जिसमे टीम को गांजे के पौधे लगे दिखाई दिए ।
पुलिस टीम के द्वारा मौके से कुल 70 गांजे के पौधे वजन लगभग 14 किलो 850 ग्राम कीमत लगभग 3,00,000/- (03 लाख रुपये) को नियमानुसार विधिवत जप्त किया गया व आरोपी राहुल पिता लक्ष्मण चौहान उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम हल्दी बैडी अतरसुम्बा को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध थाना बेड़िया पर अपराध क्रमांक 50/2025 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।
उक्त की गई कार्यवाही मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग बड़वाह श्रीमति अर्चना रावत के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी बेड़िया उनि धर्मेन्द्र यादव के नेतृत्व मे उनि दिनेश भगोरे, उनि हरिप्रसाद पाल, प्रआर.राजेन्द्र चौहान, आर. राजीव गुर्जर, आर. महिपाल, आर. अखिलेश, आर. सरदार निगम, आर. मनोज, आर. दिनेश, आर.शेख समीर, मआर. पूनम, म.आर. स्वाती का विशेष योगदान रहा ।
खरगोन पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना के द्वारा पुलिस टीम को 5000/- रुपये के इनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है ।