संभाग ब्यूरो बिलाल खत्री
अलीराजपुर । मप्र कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार शनिवार को जिला कांग्रेस ने पूर्व विधायक मुकेश पटेल एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार मे पंचायत एवं ग्रामीण विभाग मंत्री प्रहलाद पटेल द्वारा प्रदेश की जनता को भिखारी की तिरुपति टिप्पणी को लेकर महामहिम राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि तहसीलदार सविता चौहान को सोपकर मंत्री पटेल को बर्खास्त करने की माँग की। इस अवसर पर बड़ी संख्या मे कांग्रेसी नेता ओर कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
क्या हे ज्ञापन मे
कांग्रेस द्वारा सोपे गए
ज्ञापन मे बताया गया की मप्र सरकार में पंचायत एवं ग्रामीण प्रहलाद पटेल द्वारा सार्वजनिक रूप से प्रदेश की जनता को भिखारी निरूपित किया ओर कहा कि जहा भी मंत्री पहुंचते है वहां जनता ज्ञापन देने के नाम पर सौगातों की भीख मागकर कटोरा आगे कर देते है, निश्चित रूप से मंत्री पटेल का उक्त कथन निंदनीय एव आपत्तिजनक है । पटेल के आम जनता को सार्वजनिक रूप से भिखारी निरूपित करने पर प्रदेश की जनता एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी की घोर आपत्ति की गई है एवं जगह-जगह आमजनता द्वारा पटेल से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने तथा मंत्री मंडल से हटाने के संबंध मे प्रदर्शन किये जा रहे है। लोकतंत्र में मंत्री बनने के पहले विधायक होना पड़ता है और विधायक बनने के लिए आम जनता के बीच में जाकर उनके हाथ पैर जोडकर उनसे वोट मांगा जाता है जो अपने आप में एक तरह से वोट की भीख मांगने वाला काम है । लेकिन जनता लोकतंत्र की रक्षा के लिए किसी भी राजनीतिक व्यक्ति को जो चुनाव लड़ रहा है, उसे अपमानित नहीं करती है,लेकिन खेद है कि मंत्री प्रहलाद पटेल द्वारा सार्वजनिक रूप से आम जनता को भिखारी कहे जाने पर कोई अफसोस व्यक्त नहीं किया है, उल्टें हठरधर्मिता दिखाते हुए कह रहे है कि उनका कथन एकदम सही है । महामहिम से कांग्रेसजनों की और से निवेदन है कि प्रदेश सरकार के मंत्री प्रहलाद पटेल को आमजनता से सार्वजनिक रूप से भिखारी कहे जाने के संदर्भ में माफी मांगने के लिए निर्देशित किया जावे तथा उन्हें तत्काल मंत्री मंडल से हटाए जाने की कार्यवाही की जावे, जो कि लोकतंत्र की रक्षा एवं प्रदेश की जनता के सम्मान एवं स्वाभिमान को बनाये रखने में महत्वपूर्ण होगा । इस अवसर पर कांग्रेसी नेता खुर्शीद अली दिवान, कमलेश पचाया, सुरेश सारडा, डॉ. एएम शेख, धनसिंह चौहान, पूर्व पार्षद भुरसिंह डावर, पार्षद दिलिप रावत, सरपंच प्रदिप रावत, बालकृष्ण गुप्ता, भेरोसिंह औहरिया, वेस्ता भाई आदि उपस्थित थे।