संभाग ब्यूरो बिलाल खत्री
अलीराजपुर आदिवासी कर्मचारी अधिकारी संगठन (आकास) ने सम्मानीय शोभारम रावत (राजस्व ) निरीक्षक तहसील कार्यालय, राणापुर जिला झाबुआ में पदस्थ होकर निष्ठापूर्वक, गौरवमयी, संतोषप्रद बेदाग सेवा के 40 वर्ष पूर्ण कर दिनांक 28 फरवरी 2025 शुक्रवार को सेवानिवृत हुए हैं।
आदिवासी कर्मचारी- अधिकारी संगठन (आकास) जिलाध्यक्ष भंगुसिंह तोमर एवं अजाक्स जिलाध्यक्ष रतनसिंह रावत के नेतृत्व में रावत साहब का फूलमालाओं से स्वागत,शाल श्रीफल एवं प्रतिक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया,सभी उपस्थित पदाधिकारियों ने उनके स्वस्थ्य जीवन एवं निरोगी काया तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की गईं है। इस अवसर पर आकास जिला सचिव अन्नू चौहान,सक्रिय सदस्य बैथालाल ओहरिया, जेलसिंह चौहान, गुलाबी तोमर,रमेश डावर, शीला ओहरिया सहित परिवार जन उपस्थित थे।