विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के उपलक्ष्य में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

Jansampark Khabar
0

 


संभाग ब्यूरो बिलाल खत्री

     अलीराजपुर  विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के उपलक्ष्य में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कलेक्टर ऑडिटोरियम हॉल में किया गया  । इस दौरान अपर कलेक्टर  वीरेन्द्र बघेल , संयुक्‍त कलेक्‍टर  प्रियांशी  भंवर , डिप्‍टी कलेक्‍टर एवं प्रभारी जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी  जीपी अग्रवाल , सहित संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे ।


  बीबीइस दौरान अपर कलेक्टर  बघेल ने उपभोक्‍ता दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के युग में पैकिंग खाद्य पदार्थों का चलन , कई बार उपभोक्ता खाद्य पदार्थ लेते हुए उसकी एक्सपायरी डेट या उसकी गुणवत्ता पर ध्यान नहीं देते जिसके कारण उपभोक्‍ता को कई शारीरिक एवं मानसिक पीड़ा होती है । उपभोक्‍ता दिवस का आयोजन इसलिए ही किया जाता है ताकि अधिक से अधिक लोगो को अपने अधिकार की जानकारी हो सके और वह अपने अधिकार का सही उपयोग करें ।


     इस दौरान संयुक्‍त कलेक्‍टर  प्रियांशी भंवर ने संबोधित करते हुए कहा  कि हम लोगों का ऑनलाइन खरीदारी के दौरान सतर्कता रखना चाहिए । उपभोक्‍ता लालच के कारण अपनी व्यक्तिगत जानकारी संबंधित कम्पनी या उनके एजेन्‍ट को शेयर करते है जिसके कारण पर ऑनलाइन ठगी का शिकार होते है । 


हम सभी को इस ओर और अधिक जागरूक होना चाहिए साथ ही अपने परिवार के अन्‍य सदस्‍यों को भी इसकी जानकारी देना चाहिए


          इस दौरान डिप्‍टी कलेक्‍टर  अग्रवाल ने कहा कि उपभोक्‍ता दिवस का मुख्‍य उद्देश्‍य जन जन तक उपभोक्‍ता की हित और होने वाली असुविधा के प्रति जागरूक करना है जिससे जिलेवासियों कभी भविष्य में किसी भी प्रकार की ठगी का शिकार न होना पडे ।कार्यक्रम में एडवोकेट एवं सामाजिक कार्यकर्ता  सुधीर जैन ने नवीन उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के मुख्य प्रावधानों जिनमे उपभोक्ता को प्रदान किए गए 6 मुख्य अधिकार एवं  उत्पादकों द्वारा धोखाधड़ी करने पर उपभोक्ता फोरम न्यायालय में प्रकरण दर्ज करने के विषय में विस्तार पूर्वक कानूनी जानकारी प्रदान की  । इस दौरान कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी  रामा अवास्या , खाद्य सुरक्षा विभाग के  धीरेन्‍द्र जादौन , नापतोल विभाग  मेहसन, सहित गैस एजेन्‍सी एवं पेट्रोल पंप कर्मचारियों द्वारा उपस्थित होकर उपभोक्ताओं को खरीदारी (क्रय, विक्रय) करने में सावधानियां रखी जाना चाहिए कहां पर शिकायत कर सकते है आदि कि जानकारी उपस्थित उपभोक्ताओं

को दी गई ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)