आगामी त्यौहारों को देखते हुए पुलिस ने निकाला नगर में फ्लैग मार्च

Jansampark Khabar
0


धार ब्यूरो चीफ इकबाल खत्री
           आगामी त्यौहारों को देखते हुए कुक्षी पुलिस के द्वारा  sdop सुनील गुप्ता के नेतृत्व में एक फ्लैग मार्च नगर में निकाला गया जो नगर के मुख्य मार्ग जय स्तंभ, सिनेमा चौपाटी, बढ़पुरा मस्जिद, एमजी रोड पड़वा होते हुए नगर के मुख्य मार्ग से गुजरा।sdop श्री सुनील गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी समय में हिंदू एवं मुस्लिम समाज के महत्वपूर्ण त्यौहार मनाया जाने हैं और यह सभी त्यौहार हर्षोल्लास एवं शांति के साथ मनाया जाए उसके लिए यह फ्लैग मार्च निकाला गया है पुलिस कानून व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने के लिए तत्पर है, अलर्ट हे ,इस फ्लैग मार्च में sdop श्री सुनील गुप्ता राजेश यादव सहित  करीब 50        जवान बल मौजूद रहा

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)