संभाग ब्यूरो बिलाल खत्री
अलीराजपुर मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना जिला स्तरीय सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में 27 मार्च 2025 को खेल परिसर अलीराजपुर में प्रस्तावित है । इस कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए कलेक्टर डाॅ अभय अरविंद बेडेकर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रखर सिंह द्वारा खेल परिसर का भ्रमण किया ।
इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम के लिए की जा रही मंचीय व्यवस्था , परिवहन व्यवस्था , सुरक्षा व्यवस्था , पेयजल एवं विद्युत जैसी मूलभूत व्यवस्था के लिए की जा रही तैयारियों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए । उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के साथ जनजातीय कार्य विभाग एवं भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास विभाग मंत्री डॉ कुँ विजय शाह भी शिरकत कर 11 सौ से अधिक नव विवाहित को आर्शीवाद देंगे । इस दौरान जनप्रतिनिधि इंदर सिंह चौहान , जनपद मुख्य कार्यपालन अधिकारी जीपी प्रजापति , कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग विजय पटेल सहित अन्य विभाग प्रमुख एवं कर्मचारी उपस्थित थे ।