धार ब्यूरो चीफ इकबाल खत्री
सुरेन्द्रसिंह हनी बघेल
हिन्दू नववर्ष पर उपहार स्वरूप मिला कुक्षी के सिविल हॉस्पिटल को शव वाहन ।
कुक्षी--- कुक्षी विधानसभा में अनेक समस्याओं का समाधान करना मेरी प्राथमिकता है । इसी समस्यायों में एक गम्भीर समस्या थी कुक्षी के सिविल हॉस्पिटल में जो अक्सर ही चर्चा का विषय रहती थी जब भी हॉस्पिटल में असुविधाओं की बात आती थी तो शव वाहन की बात पहले होती थी । विषय की अनिवार्यता को समझते हुए विधायक सुरेंद्रसिंह हनी बघेल ने इसी समस्या का समाधान कर कुक्षी नगर को हिन्दू नववर्ष के पावन दिवस पर कुक्षी के सिविल हॉस्पिटल को लगभग 15 लाख की लागत वाले शव वाहन की चाबी देकर सौगात दी । विधायक हनी बघेल की दूरदृष्टिता ने ऐसे कई लोगो की समस्या से मुक्ति दिलाई जो निर्धन, असहाय थे । विशेषकर आदिवासी बाहुल्य गावो में अपने परिजनों के निधन के बाद शव को उनके गृह गांव लेजाने में असमर्थ रहते थे । कई बार किराए के वाहनों से शव लेजाने में विवश होना पड़ता था जिससे मनमाना किराया देना होता था । जब आज कुक्षी के सिविल हॉस्पिटल में विधायक सुरेंद्र सिंह हनी बघेल ने माँ सरस्वती की पूजा अर्चना कर शव वाहन की चाबी बी एम ओ अभिषेक रावत को सुपुर्द की तब वहा उपस्तिथ नागरिकों ओर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधायक हनी बघेल को धन्यवाद दिया । जैसे ही शोसियल मीडिया पर शव वाहन लोकार्पण की तस्वीरें प्रसारित हुई ओर विधानसभा की जनता को इस बात का पता चला कि विधायक हनी बघेल ने हिन्दू नववर्ष पर एक बड़ी सौगात दी तो अनेक सामाजिक , धार्मिक एवं राजनीतिक संगठनों, रोगी कल्याण समिति के सदस्य सहदेव पाटीदार ओर संजू पांडे सहित क्षेत्र की जनता ने विधायक हनी बघेल का आभार मानते हुए धन्यवाद दिया ।