मुख्यमंत्री डॉ यादव द्वारा संबल योजना के तहत जिले के 889 हितग्राहियों को 19 करोड़ 31 लाख रुपए अनुग्रह सहायता राशि वितरित

Jansampark Khabar
0

 


धार ब्यूरो चीफ इकबाल खत्री   

           आज  मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा मंत्रालय वल्लभ भवन, भोपाल से संबल योजना के अंतर्गत प्रदेशभर के 23,000 से अधिक हितग्राहियों को सिंगल क्लिक के माध्यम से 505 करोड़ रुपए की अनुग्रह सहायता राशि प्रदान की गई।


धार जिले में कुल 889 हितग्राहियों को 19 करोड़ 31 लाख रुपए की सहायता राशि प्राप्त हुई। जिला स्तरीय कार्यक्रम एनआईसी कक्ष, धार में विधायक नीना वर्मा की उपस्थिति में आयोजित किया गया। साथ ही, जिले के सभी नगरीय निकायों एवं जनपद पंचायत कार्यालयों में भी हितग्राहियों की उपस्थिति में हितलाभ वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ।


श्रम पदाधिकारी धार ने जानकारी दी कि यह सहायता राशि सीधे हितग्राहियों के बैंक खातों में अंतरित की जाएगी।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)