दुबई / भारत ने आज चैम्पियन-ट्रॉफी के फाइनल में न्यूज़ीलैंड को 4 विकेट से हराकर 12 साल बाद खिताब पर कब्ज़ा जमा लिया भारत का ये तीसरा चैम्पियन-ट्रॉफी खिताब है रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने 9 महीने के अंतराल में दूसरा खिताब जीता है इससे पहले उनकी कप्तानी में भारत T-20 वर्ल्डकप जीत चुका है।
दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया न्यूज़ीलैंड ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए और भारत के सामने 252 रनों का लक्ष्य रखा न्यूज़ीलैंड की और से डेरेल मिचेल ने सर्वाधिक 63 रन की पारी खेली इसके अलावा माईकल ब्रेसवेल ने नाबाद 53 रन बनाए न्यूज़ीलैंड के ओपनर बल्लेबाज़ रचिन रविन्द्र ने अपनी टीम के लिए 37 रनों का योगदान दिया भारत की तरफ से कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिए वही मोहम्मद शमी और रविन्द्र जड़ेजा को 1-1 विकेट मिला।
252 रनों का पीछा करते हुए भारत ने तेज़ शुरुआत की भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेलते हुए भारत की जीत की नींव रखी और 76 रन बनाकर आउट हुए वही भारत के दूसरे सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल ने 31 रनों की पारी खेली इसी के साथ श्रेयस अय्यर ने 48 रनों की बहुमूल्य पारी खेलकर भारत को जीत तक पहुँचाया लोकेश राहुल ने 34 और अक्षर पटेल ने 29 रनों का योगदान दिया और भारत ने 49 ओवर में 6 विकेट खोकर 252 रनों का लक्ष्य हासिल करके चैम्पियन-ट्रॉफी पर कब्ज़ा कर लिया।