निरोगी काया अभियान में की जा रही 30 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों की जांच

Jansampark Khabar
0

 


संभाग ब्यूरो बिलाल खत्री

        खण्डवा  सरकार द्वारा 30 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों में बी.पी. शुगर की जल्दी पहचान कर उपचार के लिये निरोगी काया अभियान 20 फरवरी से 31 मार्च तक संचालित किया जा रहा है। कलेक्टर  ऋषव गुप्ता के मार्गदर्शन व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. जुगतावत के निर्देशन में अभियान के दौरान आयुष्मान आरोग्य मंदिर, उपस्वास्थ्य केन्द्र, शहरी एवं ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक में 30 वर्ष से अधिक उम्र के सभी नागरिकों की असंचारी रोगों की जांच व उपचार कर दवाई दी जा रही है।


       नोडल अधिकारी डॉ. विशाल श्रीवास्तव ने बताया अभियान में असंचारी रोग जैसे बी.पी. व शुगर ऐसी बीमारियां है जो एक व्यक्ति से दूसरे में नही फैलतीं। इनके लक्षण धीरे-धीरे उभरते है। इन बीमारियों के लिए लम्बे समय तक देखभाल की जरुरत होती है। आजकल बच्चों में भी इनके लक्षण देखने को मिल रहे है। उन्होंने बताया कि सिरदर्द, चक्कर आना, धुंधली दृष्टि, सांस लेने में दिक्कत, छाती में दर्द, बार-बार पेशाब आना, अत्यधिक प्यास लगना, अचानक वजन घटना, थकान महसूस होना इत्यादि उच्च रक्तचाप व मधुमेह के लक्षण है। जनसमुदाय को जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे लक्षण दिखने पर तुरंत ही नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर जांच करवायें। साथ ही नियमित व्यायाम, संतुलित आहार लें व धुम्रपान न करें। नोडल अधिकारी डॉ. श्रीवास्तव ने नागरिकों से अपील की है कि स्वास्थ्य के प्रति सजग रहते हुए बी.पी. व शुगर की जांच नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर अवश्य करायें और दूसरों को भी जांच के लिए प्रेरित करें, ताकि समय पर बीमारी का उपचार हो सके।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)