इक़बाल खत्री
खरगोन। आवास प्लस सर्वे के अंतर्गत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वे कर आवासहीन पात्र लोगों के नाम प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की प्रतीक्षा सूची में जोड़ने के लिए पंजीयन किया जा रहा है। 25 मार्च को खरगोन विकासखण्ड के ग्राम अकावल्या एवं गोगावां विकासखण्ड के ग्राम बिलखेड़ में आवास मेला लगाकर 245 आवासहीन हितग्राहियों का प्रतीक्षा सूची में नाम जोड़ने के लिए पंजीयन किया गया है।
ग्राम पंचायत अकावल्या में जनप्रतिनिधि जनपद पंचायत सदस्य रामकरण, सरपंच एवं अन्य जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में नवीन सर्वे किया गया। सर्वे के दौरान पात्रता के अनुसार आवासहीन हितग्राहियों के नाम प्रतीक्षा सूची में जोड़े गए हैं। अकावल्या में 135 पात्र हितग्राहियों का पंजीयन किया गया। इसी प्रकार ग्राम पंचायत बिलखेड में जिला पंचायत सदस्य रामनारायण यादव, जनपद सदस्य धनसिंह, सरपंच एवं अन्य जन प्रतिनिधियों की मौजूदगी में किया गया है। इस दौरान आवास मेले में 110 पात्र हितग्राहियों का पंजीयन किया गया।