मांगीलाल वर्मा
नानपुर थाना नानपुर के अपराधों में फरार चल रहे हैं स्थाई वारंटी की की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश अनुसार श्रीमान एसडीओपी महोदय अनुभाग जोबट जोबट के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नानपुर होने मुकेश कनसिया द्वारा टीम गठित की गई जिसमें सउनि.दिनेश अवास्या, प्रधान आरक्षक संजय मंडलोई, प्रधान आरक्षक मनोज महिकाल, प्रधान आरक्षक सुरेश कन्नौज, आरक्षक धनसिंह ,आरक्षक मुकेश बामनिया, आरक्षक कांतिलाल सोलंकी, आरक्षक छन्नू मंडलोई ,आरक्षक विनोद निगवाल के द्वारा स्थाई वारंटी कालु पिता दीपसिंह भाबर उम्र 35 साल निवासी ग्राम गरडी थाना टांडा जिला धार, वारंटी उमेश पिता करन सिंह पलासिया जाति भिल उम्र 45 साल निवासी ग्राम बालीपुर थाना मनावर जिला धार को गुजरात से गिरफ्तार किया गया एवं स्थाई वारंटी दीपक पिता जगदीश चौहान उम्र 32 साल निवासी सेधंवा खलवडी मोहल्ला जिला हो बडवानी को बड़वा जिला खरगोन से गिरफ्तार किया गया l श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला अलीराजपुर द्वारा उक्त टीम को पुरस्कार करने की घोषणा की गई l