संभाग ब्यूरो बिलाल खत्री
अलीराजपुर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के सान्निध्य में आज अलीराजपुर में सामूहिक विवाह सम्मेलन का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें 1369 जोड़े विवाह बंधन में बंधे। मुख्यमंत्री ने नवदंपत्तियों को आशीर्वाद दिया और सुखद दांपत्य जीवन की शुभकामनाएं दीं।
यह दिन हमारे लिए किसी सपने के सच होने जैसा है
नव विवाहित रंजीता और गौरी ने मुस्कुराते हुए कहा। सरकार की ओर से जो सहायता मिली, उससे हमारी शादी की चिंता दूर हो गई।
हम मुख्यमंत्री जी और प्रशासन का दिल से आभार व्यक्त करते हैं
विवाह सम्मेलन में शामिल हुई वधु शरमी पिता करम सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, “हमारे माता-पिता पर आर्थिक बोझ कम हुआ, यह योजना हमारे लिए एक बड़ी मदद साबित हुई है।
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत प्रत्येक वधू को ₹49,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की गई, जिससे शादी की विभिन्न आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके। विवाह समारोह में शामिल सभी नवविवाहित जोड़े आयोजन की व्यवस्थाओं से प्रसन्न नजर आए।