मुस्‍कान अलीराजपुर पुलिस ने 10 गुमशुदा बच्‍चों को उनके परिवारों से मिलाया

Jansampark Khabar
0

 



संभाग ब्यूरो बिलाल खत्री

        अलीराजपुर ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुमशुदा बच्चों की तलाश और उन्हें उनके परिजनों से मिलाने का अभियान सतत रूप से जारी है। इस अभियान के अंतर्गत फरवरी माह में अब तक 1, बालक एवं 9, बालिकाएं इस प्रकार कुल 10 गुमशुदा बच्चों को खोजकर उनके माता-पिता को सौंपा जा चुका है, जिससे कई परिवारों को राहत और खुशी मिली है।



अलीराजपुर पुलिस की पूरी कोशिश है कि गुमशुदा बच्चों को जल्द से जल्द खोजा जाए


इस दिशा में पुलिस बल द्वारा हरसंभव संसाधनों का उपयोग किया जा रहा है।ऑपरेशन मुस्कान के तहत विशेष प्रयास- अलीराजपुर पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्‍कान को प्रभावी बनाने के लिए साइबर पुलिस की विशेष सहायता ली जा रही है। गुमशुदा बच्चों की लोकेशन ट्रेस करने के लिए तकनीकी उपकरणों और डिजिटल ट्रैकिंग तकनीकों का उपयोग किया जा रहा है। 


इसके अलावा, विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया है


जो विभिन्न इलाकों में जाकर लापता बच्चों की पहचान करने, संभावित ठिकानों की निगरानी रखने और जल्द से जल्द उनकी बरामदगी सुनिश्चित करने का कार्य कर रही हैं।

ऑपरेशन मुस्कान के तहत अलीराजपुर पुलिस की कार्यप्रणाली

1. विशेष जांच दल (SIT) का गठन अलीराजपुर पुलिस ने इस अभियान के लिए समर्पित पुलिस दलों का गठन किया है, जो लापता बच्चों की तलाश और उन्हें सुरक्षित वापस लाने के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं।

2. साइबर पुलिस की मदद से डिजिटल ट्रैकिंग  बच्चों की लोकेशन ट्रेस करने, उनके संचार के माध्यमों को ट्रैक करने और अन्य डिजिटल तरीकों से सुराग जुटाने का कार्य किया जा रहा है।

3.ग्राउंड टीमों की सक्रियता – रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, धार्मिक स्थलों और अन्य संभावित स्थानों पर पुलिस टीमों द्वारा लगातार निगरानी रखी जा रही है।

4.जनसहयोग एवं जागरूकता अभियान आम नागरिकों को जागरूक करने और उनसे सूचना साझा करने के लिए खाटला बैठक इत्‍यादि के प्रचार माध्यमों का उपयोग किया जा रहा है।


अलीराजपुर पुलिस की अपील


अलीराजपुर पुलिस सभी नागरिकों से अपील करती है कि यदि उन्हें कोई लापता बच्चा संदिग्ध स्थिति में नजर आए या किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी हो, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। आपकी एक सूचना किसी परिवार को उसके बच्चे से मिलाने में मददगार साबित हो सकती है।


सूचना देने के लिए संपर्क करें

📞 पुलिस हेल्पलाइन

                7587616819              

 7049100422

..............................................


अलीराजपुर पुलिस यह आश्वासन देती है कि ऑपरेशन मुस्कान पूरी प्रतिबद्धता और संवेदनशीलता के साथ जारी रहेगा, ताकि हर गुमशुदा बच्चा जल्द से जल्द अपने परिवार के पास सुरक्षित लौट सके।

..............................................

राजेश व्यास पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)