खरगोन पुलिस ने हाईटेशंन विद्युत लाईन से तार चोरी करने वाले गिरोह के 07 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Jansampark Khabar
0

 


इक़बाल खत्री 


पुलिस ने चोरी के 05 आरोपियों सहित चोरी का माल खरीदने वाले 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार।

आरोपियों के कब्जे से लगभग 455 किलोग्राम (4.55 क्विंटल) हाईटेशंन विद्युत लाईन के तार पुलिस ने किए जप्त।

जप्तशुदा तार की कुल किमत लगभग 1,50,000/- के जप्त किये गये।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त 04 मोटरसाईकल कीमत लगभग 2,30,000/- रुपये व चोरी करने मे उपयोग किए गए औजार भी किए जप्त।


      खरगोन। पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना द्वारा जिला खरगोन में हो रही चोरी एवं लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाकर अज्ञात आरोपियों की पतारसी व शीघ्र से शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देश दिये गये थे । प्राप्त निर्देशों के परिपालन मे व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खरगोन मनोहर बारिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खरगोन (ग्रामीण) श्रीमति शकुंतला रुहल के मार्गदर्शन मे समस्त अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) एवं समस्त थाना प्रभारीयों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी तारतम्य मे थाना मण्डलेश्वर पर बिजली के तार चोरी करने वाले गिरोह के 05 आरोपी व चोरी का माल खरीदने वाले 02 आरोपी कुल 07 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कार्यवाही की गई है ।


      दिनांक 18.03.2025 को फरियादी म.प्र.पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड उप संभाग निमरानी ने थाना मण्डलेश्वर पर सूचना दी कि, सर्चिग के दौरान टावर न. 176 से 177 व 167 से 168 पावर हाऊस गैण्ट्री जलुद से टावर क्र.182, 182 से 181 के टावर के कुल 16 कन्डक्टर (तार) जिनकी लम्बाई करीबन 1800 मीटर का ऊपर का एल्युमिनियम भाग कीमत करीबन 2,00,000/- रुपये का कोई अज्ञात व्यक्ति टावर से कन्डक्टर (तार) को काटकर नीचे गिराकर चुराकर ले गया है । प्राप्त सूचना के आधार पर अपराध क्रमांक 100/2025 धारा 305(E) BNS का कायम कर विवेचना में लिया गया ।


      क्षेत्र मे हो रही चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खरगोन मनोहर बारिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खरगोन (ग्रामीण) श्रीमति शकुंतला रुहल व एसडीओपी मण्डलेश्वर मनोहर गवली के मार्गदर्शन मे व थाना प्रभारी मण्डलेश्वर उप निरीक्षक दीपक यादव के नेतृत्व मे विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया व मामले के खुलासे हेतु लगाया गया । प्राप्त निर्देशों के परिपालन मे पुलिस टीम ने इस प्रकार की चोरी करने वाले गिरोह व वर्तमान मे सक्रिय गिरोह/क्षेत्र मे सक्रिय संदिग्धों की जानकारी प्राप्त की गई व संदिग्धों को चिन्हित कर मुखबिरों को लगाया गया । 


        परिणामस्वरूप पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, करीब 7-8 लोग 04 मोटर सायकल से घटनास्थल पर जहां पुर्व में हाईटेशन लाईन के तार चोरी हुऐ थे बचे हुऐ तार चोरी करने आने वाले है । प्राप्त सूचना के आधार पर तत्काल कार्यवाही करते हुऐ पुलिस टीम के द्वारा घटनास्थल के आस पास एंबुश लगाया गया व संदिग्धों के आने का इंतजार किया गया । थोड़ी देर बाद पुलिस टीम को मुखबिर के बताए अनुसार 04 मोटर सायकलो पर 7-8 लोग आते दिखाई दिए जिन्हे पुलिस टीम ने घेराबंदी कर 05 व्यक्तियों को पकड़ा व 03 व्यक्ति मौके से भाग निकले पुलिस टीम ने मौके पर पकड़े 05 व्यक्तियों से उनका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम शाहरूख, मयुर शाह, इरशाद, प्रवीण एवं शिवा होना बताया । पुलिस टीम ने पांचों आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 02 आरी, 02 प्लायर (चुगे), 01 कटर आदि औजार मिले पुलिस टीम के द्वारा मौके पर आने का पूछने पर कोई संतोषजनक उत्तर नहीं देने पर सघन पूछताछ की गई जिसमे उन्होंने तार चोरी करने के लिए आना बताया । 


      पुलिस टीम के द्वारा पूर्व मे चोरी हुए तार के बारे मे पूछने पर उन्होंने पूर्व मे चोरी हुए तार को मण्डलेश्वर के कबाड़ी जाफर एवं शिवा के रहने वाले नरेंद्र को बेचना बताया । पुलिस टीम के द्वारा आरोपियों की निशानदेही पर बताए गए कबाड़ियों को भी गिरफ्तार किया गया व उनके कब्जे से चोरी किया मशरुका 455 किलोग्राम (4.55 क्विंटल) हाईटेशंन विद्युत लाईन के तार किमत लगभग 1,50,000/- , घटना मे प्रयुक्त 04 मोटरसाईकल कीमत लगभग 2,30,000/- रुपये व चोरी करने मे उपयोग किए गए औजारो को नियमानुसार विधिवत जप्त कर गिरफ़्तारशुदा आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है । 


गिरफ्तार आरोपीयो के नाम

1. शाहरूख पिता रशीद खांन उम्र 23 साल निवासी ग्राम होदडिया थाना करही 

2. मयुर शाह पिता हुस्नुशाह उम्र 20 साल निवासी वार्ड नम्बर 13 मण्डलेश्वर 

3. इरशाद पिता सम्मु खांन उम्र 25 साल निवासी वार्ड नम्बर 13 मंड़लेश्वर  

4. प्रवीण पिता सुखदेव मंशारे 24 साल निवासी सोनिया नगर मण्डलेश्वर  

5. नरेंद्र पिता सुजान सिंह भिलाला उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम होदडिया थाना करही

6. जाफर पिता अब्बास खांन उम्र 49 साल निवासी वार्ड नम्बर 14 मण्डलेश्वर (चोरी का माल खरीदने वाला)

7. शिवा पिता सुखदेव सुर्यवंशी उम्र 23 साल निवासी वार्ड नम्बर 14 मण्डलेश्वर (चोरी का माल खरीदने वाला)


        उक्त की गई कार्यवाही मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग मण्डलेश्वर मनोहर गवली के मार्गदर्शन मे व थाना प्रभारी मण्डलेश्वर उप निरीक्षक दीपक यादव के नेतृत्व मे उनि राकेश सिसोदिया, प्र आर  रविन्द्र पटेल ,प्र आर  संजय यादव ,प्र आर संतोष बनडे ,प्र आर दिनेश रोमडे ,आर  अनुराग तोमर, आर  धर्मेन्द्र, आर. भगवान ,आर विजय अहिरवार, आर  अमिल पाल ,आर शैलेष दुबे, आर  गब्बर, आर शिवकुमार, आर शैलेन्द्र , आर मनोज, आर  अभिषेक राणावत, आर रामु भदौरिया एवं सायबर सेल टीम खरगोन का विशेष योगदान रहा ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)