बकाया जमा नहीं करने पर नगर पालिका ने 04 दुकानों को किया सील ,बकायादारों के काटे गये नल कनेक्शन

Jansampark Khabar
0

 

file photo

इक़बाल खत्री 


           खरगोन । नगरपालिका खरगोन द्वारा राजस्व वसूली के लक्ष्य प्राप्ति के लिए बकायादारों से वसूली की कार्यवाही की जा रही है। इसके अंतर्गत 21 मार्च को बकाया जमा नहीं करने पर नगर के सब्जी मंडी क्षेत्र में 04 दुकाने सील की गई तथा नल कनेक्शन विच्छेद करने की कार्यवाही की गई। अब तक नगर में 125 बकायादारों के नल कनेक्शन काटे जा चुके हैं एवं संपत्तिकर आदि के 300 बकायादारों को अंतिम सूचना पत्र जारी किये गए है। ।

मुख्य नगर पालिका अधिकारी  एम आर निगवाल ने बताया  कि, निकाय की बकाया राशि वसूली हेतु बकायादारों को समय-समय पर बिल, मांगपत्र, सूचना पत्र जारी करने के पश्चात 300 बकायादारों को अंतिम सूचना पत्र जारी किये गये हैं। इसके पश्चात भी बकाया राशि का भुगतान नहीं किया जाने से, ऐसे बकायादारों के विरूद्ध जप्ती व कुर्की की कार्यवाही करते हुऐ 21 मार्च को सब्जी मण्डी क्षेत्र की 04 दुकानों को सील किया गया है। इनमें  नवाब पिता फयाज खां बकाया राशि 14528 रुपये,  अली पिता बहादर, बकाया राशि 14162 रुपये, मुबारिक इमाईल बकाया राशि 16731 रुपये एवं रियाज खान न्याज मोहम्मद बकाया राशि 7594 की दुकाने शामिल हैं। जप्ती कुर्की की कार्यवाही में पूर्व में आनंद नगर कपास मंडी की 04 दुकाने सील की जा चुकी है। इस प्रकार कुल 08 दुकाने अब तक सील की गई है तथा अब तक 125 नल कनेक्शन विच्छेद किये जाने की कार्यवाही की गई है । 20 मार्च को संपत्तिकर, जलकर, दुकान किराया एवं टी.आय.टी. सहित कुल 23 लाख 72 हजार 382 रुपये की राशि वसूली गई है। यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।    

प्र. राजस्व अधिकारी महेश वर्मा द्वारा बताया गया कि राजस्व वसूली के लिए निकाय के वसूली कर्मचारी डोर-टू डोर संपर्क कर वसूली की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। न.पा. अध्यक्ष एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा समस्त नागरिकों से अपील कर अनुरोध किया गया है कि वे नगरपालिका की समस्त बकाया राशि समय पर भुगतान कर नगरपालिका द्वारा की जाने वाली अशोभनीय कार्यवाही से बचे एवं एक अच्छे नागरिक होने का परिचय दें तथा नगरपालिका परिषद को नगर विकास में अपनी बकाया समय पर जमा कर सहयोग प्रदान करें।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)