“SAFE CLICK” अभियान के तहत खरगोन पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना के द्वारा श्री नवग्रह मेला मे आगंतुक नागरिकों की लगाई सायबर जागरूकता की पाठशाला।

Jansampark Khabar
3 minute read
0


इक़बाल खत्री 


श्री नवग्रह मेले मे पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना ने नागरिकों को बताया इस अभियान का उद्देश्य क्या है और नागरिकों से जनसंवाद  किया।

मौजूद स्टाफ के साथ मेले मे किया भ्रमण, वितरित कराए “SAFE CLICK” अभियान के पम्पलटेस “सुरक्षित क्लिक सुरक्षित जीवन” का दिया नारा।

“SAFE CLICK” अभियान के अंतर्गत सम्पूर्ण जिले भर मे रैली, जनसंवाद, कार्यशाला के माध्यम से बस स्टैन्ड, शिक्षण संस्थानो, व्यापारिक संस्थानों मे आयोजित किए गए कार्यक्रम,

 DGP महोदय के निर्देशन मे सायबर फ्रॉड से नागरिकों को अधिक से अधिक जागरूक करने के लिए 01.02.2025 से 11.02.2025 तक चलाया गया “SAFE CLICK” अभियान ।

स्कूल मे बालिकाओ को सोशल मीडिया, इंटरनेट सर्फिंग के दौरान रखने वाली सावधानियों के बारे मे बताया।

ग्रामीणों को रोड साइड बिना पहचान वालों से सिम कार्ड न खरीदने, DPT अकाउंट , जैसी विषयों पर किया गया जागरूक,

ग्रामीणों को .apk फाइल से होने वाले फ्रॉड, फर्जी कॉल, फैक/हैक सोशल मीडिया प्रोफाइल, OTP साझा न करने व स्पैम लिंक पर क्लिक न करने की दी समझाईश। 

व्यापारिक संस्थानों पर व्यापारी व दुकानदारों को Safe Transaction के बताए उपाय,

डिजिटल अरेस्ट, फर्जी इनवेस्टमेंट ऐप्लकैशन के बारे मे जानकारी देकर किया जागरूक,

“प्रत्येक क्लिक से पहले सोचने- समझने-समय देने” जैसे नारो का किया गया प्रचार प्रसार।


खरगोन। वर्तमान मे बढ़ते सायबर अपराधों एवं सायबर धोखाधड़ी के मामलों पर अंकुश लगाने हेतु DGP महोदय के निर्देशन मे नागरिकों को अधिक से अधिक जागरूक करने के लिए 01.02.2025 से 11.02.2025 तक “SAFE CLICK” अभियान चलाया जा रहा है । इस अभियान के अंतर्गत पुलिस के द्वारा आमजन को अधिक से अधिक सायबर फ्रॉड से बचाव हेतु जागरूक करना है । 


इसी क्रम मे पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना के द्वारा “SAFE CLICK” अभियान को वृहद स्तर पर मनाने व इस अभियान के संदेश से आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से श्री नवग्रह मेला खरगोन मे आमजन से संवाद किया गया । इस संवाद के दौरान लगभग 2000 से अधिक नागरिक मौजूद रहे । पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना के द्वारा वर्तमान मे हो रहे नए तरीके से किए जा रहे फ्रॉड जिसमे डिजिटल अरेस्ट, फर्जी इनवेस्टमेंट ऐप्लकैशन, APK फाइल के माध्यम से हो रहे व्हाट्सएप हैक, निजी जानकारी आनलाईन साझा करने से बचने, मजबूत पासवर्ड बनाने, अनजान ईमेल या संदेशो से दूर रहने, किसी भी अनजान व्यक्ति द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक न करने, अनजान व्यक्ति द्वारा दिए गए कैशबैक/रिफन्ड आफ़र आदि से बचने, फर्जी कॉल, फैक सोशल मीडिया प्रोफाइल, जॉब स्कैम एवं Matrimonial वेबसाईट, पेन्शनरर्स को बैंकिंग संबंधी सावधानी द्वारा आप कैसे ठगी का शिकार हो सकते है इत्यादि की जानकारिया दी व “सुरक्षित क्लिक सुरक्षित जीवन” का नारा देकर अधिक से अधिक जागरूक रहने व इनसे बचाव के बारे मे भी बताया गया । इस कार्यक्रम के दौरान सायबर फ्रॉड से बचाव हेतु पुलिस मुख्यालय से प्राप्त सेफ क्लिक अभियान से संबंधित सायबर फ्रॉड से बचाव हेतु पम्पलेट्स भी वितरित किए गए व अधिक से अधिक जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया गया ।


जिला खरगोन के प्रत्येक थानों पर भी इस अभियान के दौरान जारी रखते हुए जिले के समस्त थाना क्षेत्रों मे थाना प्रभारियों के द्वारा भी अपने अपने थाना क्षेत्रों मे शासकीय स्कूलो मे बालिकाओ को सोशल मीडिया, इंटरनेट सर्फिंग के दौरान रखने वाली सावधानियों “SAFE CLICK” के उद्देश्य का व्याख्यान किया गया व दिन प्रतिदिन नई-नई तकनीकों से रूबरू होने पर सावधानी बरतने एवं जल्दबाजी में ठगी का शिकार न होने के बारे चेताया गया । सायबर ठगी से बचने का एकमात्र समाधान, इसके संबंध में जानकारी, सतर्कता और जागरूकता ही है किसी भी प्रकार का अनलाइन काम को करते समय पूर्ण सावधानी रखने के बारे मे चर्चा की गई । इसी के तहत गोगावां की गुरुकुल स्कूल में  थाना प्रभारी दिनेशसिंह सोलंकी द्वारा जानकारी दी गई।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)