भोपाल शहर में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर संमिट को ध्यान में रखते हुए भोपाल शहर की कानून व सुरक्षा में मजबूती लाने अपराध नियंत्रण अपराधियों पर लगाम लगाने हेतु पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणचारी मिश्र, अति. पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी के दिशा निर्देशो पर एवं पुलिस आयुक्त जोन-4, अति. पुलिस आयुक्त जोन-4 के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस आयुक्त संभाग बैरागढ़ भोपाल द्वारा क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग व क्षेत्र में निवासरत गुण्डो, निगरानी बदमाश एवं जिला बदर किये गये बदमाशो की सघन चैकिंग करने संबंधी आदेश दिये गये थे उक्त आदेश के पालन में एवं माननीय प्रधानमंत्री महोदय के भोपाल आगमन पर सुरक्षा मजबूत करते हुए थाना क्षेत्रान्तर्गत अवेध गतिविधियों की रोकथाम अपराध नियत्रंण तथा क्षेत्र में निवासरत गुण्डो, निगरानी बदमाश एवं जिला बदर किये गये बदमाशो की सघन चैकिंग की जा रही थी चैकिंग दौरान जिला बदर बदमाश जितेश वासवानी उर्फ लालू पिता दीपक वासवानी उम्र 28 निवासी म.न. जी 09/14 नियर बैंक आफ बडौदा बैरागढ़ भोपाल जिसके विरुद्ध थाना बैरागढ़ में मारपीट, तोडफोड, चाकूबाजी व आबकारी के कई प्रकरण पंजीबद्ध है आरोपी के आपराधिक प्रकरण को देखते हुए, आरोपी का जिला बदर प्रकरण क्रमांक 04/23 धारा 5 (क) (ख) तैयार कर न्यायालय पुलिस आयुक्त भोपाल के न्यायालय में पेश किया जिसे न्यायालय द्वारा म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 (क) (ख) के अन्तर्गत दिनांक 08.10.2024 को 06 माह की कालावधि के लिये जिला भोपाल एवं भोपाल के सरहदी जिले सीहोर, रायसेन, राजगढ़ व नर्मदापुरम जिलों की राजस्व सीमाओं से बाहर चले जाने का निष्कासन आदेश पारित किया गया था आरोपी जितेश वासवानी उर्फ लालू पिता दीपक वासवानी उम्र 28 निवासी म.न. जी 09/14 नियर बैंक आफ बडौदा बैरागढ़ भोपाल द्वारा आदेश का उल्लघंन कर बैरागढ़ क्षेत्र में घूमता पाया गया जिसे गिरफ्तार कर आरोपी जितेश वासवानी उर्फ लालू के विरुद्ध धारा 14 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधि. 1990 के तहत कार्यवाही कर आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया
गिरफ्तार आरोपी
जितेश वासवानी उर्फ लालू पिता दीपक वासवानी उम्र 28 निवासी म.न. जी 09/14 नियर बैंक आफ बडौदा बैरागढ़ भोपाल
सराहनीय भूमिका-
उक्त कार्रवाई में बैरागढ थाना प्रभारी बैरागढ निरीक्षक अशोक कुमार गौतम, प्र.आर. 2967 द्वारका परमार, तथा क्राईम ब्रांच उनि कलीमुद्दीन, सउनि राजेश जमालीय, प्रआर 2142 मुकेश मीणा एवं मआर 4225 पूजा यादव ने सराहनीय भूमिका निभाई है।