खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने निमरानी में की छापामार कार्यवाही

Jansampark Khabar
0
खरगोन। प्रयोगशाला जांच के लिए आटा निर्माण ईकाईयों से
एकत्र किये गए खाद्य सामग्री के नमूने।


इक़बाल खत्री 

             आमजन को मिलावट रहित एवं गुणवत्तायुक्त खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा जिले के विभिन्न स्थानों पर निरंतर कार्यवाही कर खाद्य सामग्री के नमूने प्रयोगशाला जांच के लिए एकत्र किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने जिले के औद्योगिक क्षेत्र निमरानी में आटा निर्माण ईकाईयों को औचक निरीक्षण कर खाद्य सामग्री के नमूने प्रयोगशाला जांच के लिए भेजे हैं। 


    खाद्य सुरक्षा अधिकारी  एचएल आवास्या ने बताया कि निमरानी औद्योगिक क्षेत्र में संचालित आटा निर्माण ईकाईयों में मिलावट किये जाने की शिकायत प्राप्त होने पर 18 फरवरी को छापामार कार्यवाही की गई है। इस कार्यवाही के दौरान औद्योगिक क्षेत्र निमरानी में स्थित आटा निर्माण करने वाली ईकाई अक्षत एग्रो मिंलिंग कंपनी प्रायवेट लिमिटेड का औचक निरीक्षण कर, खाद्य पदार्थ रवा, आटा, सुजी एवं मैदा के नमूने एकत्र कर जांच के लिए खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेंजे गये है। प्रयोगशाला जांच में खाद्य सामग्री के नमूने अमानक पाये जाने पर संबंधित निर्माण इकाई के विरूद्व खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत वैद्यानिक कार्यवाही की जावेगी। इस कार्यवाही मे एच.एल. आवास्या मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं  आर.आर. सोलकी खाद्य सुरक्षा अधिकारी शामिल रहे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)