बिलाल खत्री
अलीराजपुर कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर एवं पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास की अध्यक्षता में आगामी उत्सव का दृष्टिगत रखते हुए शांति समिति बैठक का आयोजन कलेक्टर सभा कक्ष में किया गया ।बैठक में बीजेपी अध्यक्ष मकु परवाल , जिला काजी हनिफ मियॉ , पुजारी घनश्याम मिश्रा , डॉ केसी गुप्ता , राकेश चौहान , दीपक दीक्षित , सहित जिले के सम्मानीय समाज गण उपस्थित थें।
बैठक के दौरान कलेक्टर डॉ बेडेकर ने कहा कि जिले में आगामी दिवसों में होने वाले उत्सव महाशिवरात्रि,भगोरिया , होली, रंगपंचमी रमजान,ईद , शीतला सप्तमी सभी त्यौहार एवं उत्सव हर्षोल्लास से मने और शांति बनी रहे
इसके लिए जिला प्रशासन एवं समाज के मध्य सामंजस्य आवश्यक है कलेक्टर डॉ बेडेकर ने कहा कि त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या बदमाशी करने पर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी ।
पुलिस अधीक्षक व्यास ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान डीजे संचालन में माननीय सुप्रीम कोर्ट एवं शासन के द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का आवश्यक रूप से पालन करें । उन्होने यातायात विभाग को निर्देशित किया वाहनो की नियत पार्किंग व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार यातायात पुलिस दल मौजूद रहे और आवश्यकता होने पर अतिरिक्त पुलिस दल भी प्रदान किया जाएगा ।
भगोरिया हाट एवं होली पर्व के दौरान अपने अपने क्षेत्र में सतत भ्रमण कर निगरानी कर वस्तुस्थिति से जिला मुख्यालय को प्रति दिवस जानकारी उपलब्ध कराएंगे भगोरिया हाट के दौरान प्रतिबंधित हथियार लाना वर्जित रहेगा उन्होंने किसी भी प्रकार से प्रतिबंधित हथियारों को लेकर भगोरिया हाट बाजार में नही लाने के भी निर्देश दिए । कलेक्टर डॉ. अभय अरविंद बेडेकर द्वारा बताया गया कि भगोरिया हाट में विक्रेताओं द्वारा मिलावटी खाद्यान्न नकली पेय पदार्थों का विक्रय किया जा सकता है। खाद्यान्न पदार्थों में मिलावट की रोकथाम कि जाए इस हेतु निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।
बैठक के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रखर सिंह , अपर कलेक्टर वीरेन्द्र सिंह बघेल , संयुक्त कलेक्टर सुश्री प्रियांशी भंवर ,अनुविभागीय अधिकारी अर्थ जैन , तपिश पांडे, सीजी गोस्वामी , एसआर यादव , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप पटेल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अश्विन कुमार , नीरज नामदेव सहित जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।