इंदौर संभागायुक्त की अध्‍यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंस का आयोजन हुआ

Jansampark Khabar
0

 


बिलाल खत्री

         अलीराजपुर   वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इंदौर संभाग के समस्त जिलों की समीक्षा बैठक का आयोजन इंदौर संभागायुक्त  दीपक सिंह की अध्‍यक्षता में किया गया । इस बैठक में  राजस्व अभियान 3.0, राजस्व प्रकरणों का निराकरण, निरस्त प्रकरणों की समीक्षा , राजस्व वसूली, वक्फ बोर्ड संपत्तियों का विवरण , लोक सेवा गारंटी के प्रकरणों का निराकरण , अवैध उत्खनन पर कार्यवाही। अवैध परिवहन वाहन  ,  टी.बी. मुक्त भारत कार्यक्रम प्रगति की समीक्षा, धरती  आभा ग्राम  उत्कर्ष अभियान , प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन पूर्ण योजनाओं का पंचायतों  का हस्तांतरण,  माध्यमिक शिक्षा मण्डल बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों के संबंध में आदि के संबंध में जानकारी ली गई । इस बैठक में संभागायुक्त  सिंह ने समस्त विभाग प्रमुखों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन से प्राप्‍त लक्ष्य के अनुरूप कार्य को पूर्ण करें । उनके द्वारा शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा में योजनावार कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया । इस बैठक में कलेक्‍टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर , मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  प्रखर सिंह , अनुविभागीय अधिकारी  अर्थ जैन सहित संबंधित विभाग प्रमुख उपस्थित थे ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)