खरगोन पुलिस ने फरियादी पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

Jansampark Khabar
0

 


 इक़बाल खत्री 


      पुराने विवाद के चलते लोहे की राड से किया हमला,

पुलिस ने 01 आरोपी को किया गिरफ्तार,

आरोपी पर पूर्व मे भी मारपीट का अपराध है पंजीबद्ध।


        खरगोन। दिनांक 16.01.2025 को फरियादिया निवासी आनंदबैडी ने चौकी खलटाका पर सूचना दी कि, मेरे पति जफर खान को आनंदबैडी के फिरोज ने पुराने झगडे की बात को लेकर लोहे की राड से हमला कर मारा है। जिससे उन्हे बांयी ओर सिर मे तथा शरीर पर चोट आयी है व फिरोज मौके से फरार हो गया है । प्राप्त सूचना पर  थाना बलकवाडा पर अपराध क्र. 13/25 धारा 115,351(2), 296 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया व मजरुह को तत्काल इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया । विवेचना के दौरान मजरुह जफर को आई गंभीर चोट की क्युरी डाक्टर से करवाने पर डाक्टर द्वारा गंभीर प्राणघातक चोटे आना लेख करने पर प्रकरण में धारा 109 (1), 126 (2) बीएनएस का इजाफा किया गया । 


        प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये खरगोन पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना के निर्देशन में अति.पुलिस अधीक्षक मनोहरसिंह बारीया एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग मण्डलेश्वर  मनोहरसिंह गवली के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी बलकवाडा निरीक्षक रितेश यादव व चौकी प्रभारी खलटाका उनि राजेन्द्र अवास्या के नेतृत्व में टीम का गठन किया जाकर पुलिस टीम को आरोपी फिरोज की शीघ्र से शीघ्र गिरफ़्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया ।


         वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देश उपरांत पुलिस टीम के द्वारा फिरोज पिता मोर खान निवासी आनंद बैडी के बारे में जानकारी एकत्रित की गई व उसमे मिलने वाले सभी संभावित स्थानों पर दबिश दी गई, परंतु पुलिस टीम को कोई सफलता प्राप्त नहीं हो रही थी । आरोपी काफी शातिर किस्म का होने से अपने ठिकाने बदल रहा था । दिनांक 16.02.25 को पुलिस टीम खलटाका को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि फिरोज अपने घर आया हुआ है और आज रात वापस कहीं और निकलने की तैयारी मे है । 


        मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा फिरोज पिता मोर खान निवासी आनंद बैडी के घर घेराबंदी कर दबिश दी गई। जिसमे रात के अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी फिरोज छत के रास्ते से कुदकर पीछे के दूसरे मकान की आड में छुप गया था परंतु पुलिस टीम के द्वारा आरोपी को घेराबंदी कर मौके पर गिरफ्तार किया गया । आरोपी के कब्जे से उसकी निशानदेही पर मारपीट में उपयोग की गई लोहे की राड को जप्त किया जाकर आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है । आरोपी पर पूर्व में भी अपराध क्र 134/13 की धारा 452, 323,294,506 भादवि का पंजीबद्ध है । 


        



उक्त की गई कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग मण्डलेश्वर मनोहरसिंह गवली के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी बलकवाडा निरीक्षक रितेश यादव व चौकी प्रभारी खलटाका उनि राजेन्द्र अवास्या के नेतृत्व में सउनि जोगेन्द्र पाटीदार,  प्रआर अखिलेश भूरिया, आर. नीरज यादव, आर.पंकज शर्मा, आर.  राकेश चौहान, आर. देवीसिंग चौहान, आर. रवि शंकर तिवारी,आर. नरेन्द्र जाट कम्प्यूटर ऑपरेटर अजय सोलंकी, अनिल मोगरे व सायबर सेल टीम से अभिलाष डोंगरे का विशेष योगदान रहा ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)