बिलाल खत्री संभाग ब्यरो
खण्डवा प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग पी. नरहरि के द्वारा खंडवा जिले में जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में नल जल के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराए जाने वाले कार्यों की समीक्षा गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में की गई। जिसमें मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में कितने हिस्से को नल से पानी मिल रहा है, पानी की गुणवत्ता, योजनाओं का ग्राम पंचायतों को हस्तांतरण जैसे विभिन्न विषयों पर समीक्षा की गई। इस दौरान प्रमुख सचिव नरहरि द्वारा कहा गया कि ग्रामीणों को जल जीवन मिशन की गाइड लाइन के अनुसार पेयजल उपलब्ध हो इसके लिए संबंधित सभी विभाग समन्वय स्थापित कर योजनाओं का क्रियान्वयन कराए। इसके अलावा योजनाओं का संचालन संधारण उचित रूप से करने के लिए एक ऐसी प्रणाली विकसित की जाए कि संपूर्ण जिले की प्रतिदिन की पेयजल से संबंधित समस्याओं की जानकारी मिले और उस समस्या का निराकरण जल्द से जल्द हो सके। उन्होंने कहा कि योजना का संचालन और संधारण ग्राम पंचायत द्वारा किया जाना है इसलिए पंचायत स्तर पर जागरूकता फैला कर ग्रामीणों को जलकर दिए जाने के लिए प्रोत्साहित किया जाए । इस अवसर पर प्रमुख सचिव नरहरि ने समस्त सी.ई.ओ. जनपद पंचायत से कहा कि ग्राम स्तर पर पेयजल आपूर्ति बाधित न हो इसके लिए जनपद स्तर पर मोटर पंप की ऐसी व्यवस्था हो, जिसमें 4 - 5 घंटे में मोटर पंप बदल कर योजना को पुनः शुरू किया जा सके। इसके अलावा नल जल योजनाओं के स्रोतों के आस पास गंदगी न रहे इसके लिए भी पंचायत स्तर पर कार्य किया जाए। प्रमुख सचिव नरहरि द्वारा बताया गया कि शासन द्वारा योजनाओं के रख-रखाव हेतु ऐसी योजना बनाई जा रही है जिसमें योजना में छोटे मोटे कार्य पंचायत द्वारा और किसी बड़ी रख -रखाव की समस्या का समाधान लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन का उद्देश्य है कि ग्रामीणों को 55 लीटर पेयजल प्रति व्यक्ति प्रतिदिन गुणवत्ता युक्त मिले इसके लिए जिला स्तर पर जिससे नवाचार किया जाए जिसमें तकनीक का उपयोग कर ऐसी प्रणाली विकसित की जाए जिससे संपूर्ण जिले की समस्त योजनाओं की जानकारी प्रतिदिन किसी एक प्लेटफॉर्म पर प्राप्त हो सके, क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की बाधा की जानकारी भी तुरंत प्राप्त हो ओर उसके निराकरण की जानकारी भी प्राप्त हो जाए। किसी भी ग्राम में 24 घंटे से अधिक समय तक योजना बंद नहीं हो ऐसा सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर मध्यप्रदेश जल निगम के कार्यों की भी समीक्षा की गई। इस समीक्षा बैठक में मध्य प्रदेश जल निगम के प्रबंध संचालक के.वी.एस चौधरी, कलेक्टर ऋषव गुप्ता, कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. नागार्जुन बी. गौडा, प्रमुख अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के.के. सोनगरिया, मुख्य अभियंता विजय सिंह सोलंकी, अधीक्षण यंत्री एन एस भिड़े, समस्त जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी , कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग खंडवा अनुपम गहोई, कार्यपालन यंत्री बुरहानपुर पी एस बुंदेला, लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग के समस्त सहायक यंत्री उपयंत्री और कर्मचारीगण सहित जल निगम के स्थानीय कर्मचारी उपस्थित रहे।
इसके अलावा प्रमुख सचिव द्वारा मध्य प्रदेश जल निगम मर्यादित द्वारा क्रियान्वित की जा रही इंदिरा सागर समूह परियोजना के निर्माणाधीन फ़िल्टर प्लांट का निरीक्षण कर समस्त कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया ।