बिलाल खत्री संभाग ब्यूरो
बड़वानी पशुपालन एवं पशु कल्याण जागरूकता माह अन्तर्गत जिला स्तरीय पशुपालन मेला प्रदर्शनी, संगोष्ठी एवं पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन सोमवार 10 फरवरी को श्री कृष्ण गौशाला आमल्यापानी में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यकम भूतपूर्व केबिनेट मंत्री प्रेमसिंह पटेल के मुख्य आतिथ्य में सरपंच दीपक भाँवरे की अध्यक्षता में हुआ। महेश जोशी विशेष अतिथि तथा उपसंचालक पशुपालन विभाग डॉ. दिनेश सिसोदिया एवं डेयरी विभाग से श्रीमती कुन्ता चौहान भी उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में पशु चिकित्सा विभाग के डॉ. राजेश पाटीदार द्वारा नवीन तकनीकों, हितग्राहीमूलक योजनाओं की जानकारी, पशुपालन व्यवसाय से अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने, स्वरोजगार हेतु राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना अन्तर्गत बकरी पालन, मुर्गीपालन आदि फार्म स्थापित करने सम्बन्धी विषयों पर उन्नत व प्रगतिशील पशुपालकों को व्याख्यान दिये गये। स्थानीय गौशाला के अध्यक्ष मंशाराम अवास्या द्वारा गौपालन व उसके उत्पादों से आत्मनिर्भर बनने सम्बन्धी विषय पर जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि गौशाला में गौसेवक राहुल अग्रवाल द्वारा सेवा का सराहनीय कार्य किया जा रहा है। भूतपूर्व केबिनेट मंत्री प्रेमसिंह पटेल ने गौपालन के महत्व पर कृषि में गौ-खाद का उपयोग कर जैविक खेती को बढ़ावा देना व रासायनिक खाद से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तृत जानकारी दी। संगोष्ठी में रामेश्वर पाटीदार, राहुल अग्रवाल, चौनसिंह बघेल, मोंगीलाल पाटीदार, राजाराम पाटीदार तथा गायत्री परिवार के युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष लखन विश्वकर्मा, डॉ० सहदेव पाटीदार, हेमन्त शर्मा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन गायत्री परिवार के संजय सावनेर ने किया तथा आभार डॉ० अनिल बघेल के द्वारा व्यक्त किया गया।