दाऊदी बोहरा समाज का पैदल यात्रियों का जत्था सफ़र गलियाकोट दरगाह के लिए रवाना ।

Jansampark Khabar
0

 






बिलाल खत्री संभाग ब्यूरो

           झाबुआ   दाऊदी बोहरा समाज के अगाध श्रद्धाकेंद्र धर्मगुरु डॉ. सैयदना आलिकदर मुफद्दल सैफुद्दीन साहेब की उम्र दराज़ी, ओर सेहतोआफियत की नियत पर थांदला और मेघनगर के बोहरा समाज के युवा, बच्चों ओर बुजुर्गों का जत्था थांदला आमिल साहेब शेख़ सैफुद्दीनभाई की रजा से थांदला एवं मेघनगर से गलियाकोट बाबजी सैयदी फखरुद्दीन शहीद की दरगाह ताहैराबाद के लिए रवाना हुआ ।मेघनगर से वालीमुल्ला अलीअसगर भाई इज्जी, अब्दुल तैयबभाई, और थांदला से ४९ पैदल यात्रियों का समूह सैफुद्दीन भाई दोकेरवानी, मुस्तफा भाई, इमरान भाई, मोहम्मद पूनावाला, अब्दुल भाई के साथ मेडिकल टीम के साथ कुल ५१, जन पैदल निकले हे!


      इन बोहरा समाज के पैदल यात्रियों का सभी जगह स्वागत के साथ अल्पाहार से स्वागत किया जा रहा हैं।


        वहीं थांदला विधानसभा के विधायक  विरसिंह भुरिया जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष  नवल सिंह नायक, थांदला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गेंदाल भाई डामोर, ग्राम पंचायत हरिनगर सरपंच एवं ग्राम पंचायत छापरी के सरपंच द्वारा थांदला  मेघनगर से गलियाकोट  पैदल यात्रा पर जा रहे दाऊदी बोहरा समाज के मेम्बर्स का इस्तक़बाल किया हरिनगर मे  बोहरा समाज ने विधयाक  एवं समस्त आदरणीय जनों का आभार व्यक्त किया।


      दाऊदी बोहरा समाज अंतराष्ट्रीय पत्रकार फ़ोरम के अध्यक्ष पंडित मुस्तफा भाई आरिफ़, मुल्ला तफ़ज़्ज़ुल भाई मुलायमवाला, मुस्तफा भाई LLB, मुर्तजा भाई इज्जी आलोट, इब्राहिम भाई रिज़वी, मुफज्जल भाई बवाहिर, रशीदा पीठावाला, इब्राहिमभाई दाऊदी, मुल्ला शफ़क़त दाउदी, मु.अब्बास भाई बामणिया, शब्बीर भाई सुनेलवाला, मोहम्मद टेलर जोबट, ताहा बारूदवाला इत्यादि ने पैदल सफ़र की कामयाबी के साथ आका मौला (त.उ.श.) की सेहत के लिए दुआ की है ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)