कार्यकर्ता वर्षा मुजाल्दे ने युवाओं को जानकारी देते हुए कहा विशेष भर्ती अभियान है महत्वपूर्ण अवसर, सभी विद्यार्थी करवाएं पंजीयन

Jansampark Khabar
0



बिलाल खत्री संभाग ब्यूरो

                बड़वानी उच्च शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश शासन के माध्यम से निजी क्षेत्र में प्लेसमेंट के लिए विशेष भर्ती अभियान संचालित हो रहा है। यह आपके लिए विशेष और महत्वपूर्ण अवसर है। आप सभी अपना पंजीयन करवाकर निर्धारित तारीख और समय पर महाविद्यालय परिसर में उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ उठायें। इंटरव्यू की अच्छी तैयारी करें। अपना रिज्युमे बानाएं. कम्युनिकेशन स्किल सुधारने पर कार्य करें।ये बातें प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी के स्वामी विवेकानन्द करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ की कार्यकर्ता वर्षा मुजाल्दे ने युवाओं की जानकारी देते हुए कहीं. यह आयोजन प्राचार्य डॉ. वीणा सत्य के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। 

                        आयेंगी लगभग दस कम्पनियां कार्यकर्ता  वर्षा मुजाल्दे ने बताया कि दस कम्पनियां प्लेसमेंट के लिए आयेंगी. इस प्लेसमेंट ड्राइव में 2020 से 2025 तक पास आउट विद्यार्थियों और वर्तमान में कॉलेज में अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों को अवसर प्राप्त होगा. गूगल फॉर्म के माध्यम से तथा कॉलेज में उपस्थित होकर पंजीयन की प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई है. अब तक 2 हजार से अधिक विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन हो चूका है. विशेष भर्ती अभियान के मुख्य सहभागी शासकीय रणमत सिंह महाविद्यालय, रीवा और डीएमसी फिनिशिंग स्कूल प्रायवेट लिमिटेड हैं. प्रमुख सूत्रधार रीवा संभाग के नोडल अधिकारी डॉ. अच्युत पांडे हैं.। संचालन संजू डूडवे ने किया. आभार रीना चौहान ने व्यक्त किया. सहयोग अरविन्द सोलंकी, निर्मला डावर, अनीता डोडवे, रवीना बर्डे, बादल धनगर, प्रवीण कन्नोजे, पनालाल, मुकेश नरगांवे एवं डॉ. मधुसूदन चौबे ने किया।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)